Uday Kotak के इस्तीफे के बाद Dipak Gupta बने Kotak Mahindra Bank के अंतरिम MD, RBI ने दी नियुक्ति की मंजूरी
उदय कोटक के इस्तीफा देने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति दो महीने के लिए हुई है। इन दो महीनों के दौरान आरबीआई तय करेगा कि कोटक महिंद्रा बैंक का पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक कौन बनेगा। आपको बता दें कि उदय कोटक ने 2 सिंतबर को अपने पद से इस्तीफा दिया था।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक के कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफे के बाद अब भारतयी रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता (Dipak Gupta) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
2 महीने के लिए हुई है नियुक्ति
कोटक महिंद्रा बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि आरबीआई ने 7 सितंबर यानी कल एक सर्कुलर जारी कर
2 सितंबर, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
ऐसा माना जा रहा है आरबीआई इन 2 महीने के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक का पूर्णकालिक एमडी कौन होगा यह तय करेगा।
2 सिंतबर को उदय कोटक ने दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि उदय कोटक ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले 1 सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया।
आरबीआई ने अंतरिम व्यवस्था के रूप में, संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता को दो महीने के लिए एमडी और सीईओ के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है।
एमडी के कार्यकाल को 15 साल तक सीमित करने वाले आरबीआई के आदेश के अनुसार, बैंक के बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में उदय कोटक को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया था।
उदय कोटक बने गैर-कार्यकारी निदेशक
आपको बता दें कि उदय कोटक के पास कोटक महिंद्रा बैंक की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद उदय कोटक अब बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं। उदय, 2004 में बैंक की स्थापना के बाद से एमडी थे।
उदय कोटक हैं सबसे अमीर बैंकर
कोटक महिंद्रा बैंक के 64 वर्षीय संस्थापक-प्रवर्तक उदय कोटक, बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर देश के सबसे अमीर बैंकर हैं, जिसका मूल्य 1 सितंबर तक 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।