Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के पड़ोसी का डूब रहा धंधा, प्रॉफिट घटकर रह गया आधा, शेयर ने लगाई डुबकी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    रेमंड रियल्टी (Raymond Realty Q1 Results) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52% घटकर 17 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की सेल्स बुकिंग में भी भारी गिरावट आई जो 611 करोड़ रुपये से घटकर 306 करोड़ रुपये रह गई। रेमंड रियल्टी का शेयर (Raymond Realty Share Price) कमजोर तिमाही नतीजों के कारण लुढ़क गया।

    Hero Image
    रेमंड रियल्टी के शेयर में आई भारी गिरावट

    नई दिल्ली। रेमंड रियल्टी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घट गया। इसका प्रॉफिट गिरकर रह गया 17 करोड़ रुपये। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जनू) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34 करोड़ रुपये था। वहीं तिमाही में कंपनी की सेल्स बुकिंग में भारी गिरावट आई और यह एक साल पहले की समान तिमाही के 611 करोड़ रुपये से घटकर 306 करोड़ रुपये रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई स्थित यह कंपनी पिछले महीने रेमंड लिमिटेड से अलग होने के बाद घरेलू बाजारों में लिस्ट हुई। 

    ये भी पढ़ें - ये हैं भारत के पहले ₹100 करोड़ वाले हेलीकॉप्टर के खरीदार, खाड़ी देशों में चलता है सिक्का, बैंक-होटल और रियल एस्टेट से कमाई

    शेयर ने लगाई डुबकी

    कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में इसकी कुल इनकम भी 21 प्रतिशत घटकर 392 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 498 करोड़ रुपये थी। कंपनी के मुताबिक ये आंकड़े रेमंड से अलग होने के बाद समान तुलना पर आधारित हैं।

    कमजोर तिमाही नतीजों से रेमंड रियल्टी का शेयर लुढ़क गया। आज इसके शेयर में करीब 8 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गयी है। सवा 3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 57.55 रु या 7.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 668.05 रु पर आ गया है।

    कौन है कंपनी का मालिक

    रेमंड रियल्टी के चेयरमैन और ओनर गौतम हरि सिंघानिया हैं। वह रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी भी हैं। उनके घर को जेके हाउस कहा जाता है, जो मुकेश अंबानी के एंटीलिया के करीब है। इन दोनों के ही घर अल्टामाउंट रोड पर हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)