ये हैं भारत के पहले ₹100 करोड़ वाले हेलीकॉप्टर के खरीदार, खाड़ी देशों में चलता है सिक्का, बैंक-होटल और रियल एस्टेट से कमाई
रवि पिल्लई (Ravi Pillai) पहले भारतीय हैं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये का प्राइवेट हेलीकॉप्टर खरीदा। उन्होंने 2022 में एयरबस एच145 खरीदा जिसमें दो पायलट और सात यात्री सफर कर सकते हैं। दुनिया भर में ऐसे केवल 1500 हेलीकॉप्टर हैं। यह हेलीकॉप्टर 246 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। पिल्लई एक किसान के बेटे ने खाड़ी देशों में कंस्ट्रक्शन बिजनेस से संपत्ति अर्जित की और भारत में निवेश किया।

नई दिल्ली। अरबपतियों के शौक भी थोड़े अजब-गजब होते हैं। जैसे कि वे महंगी और यूनीक चीजें खरीदना पसंद करते हैं। इन महंगी चीजों में घर, प्राइवेट जेट, यॉट, ज्वैलरी, फुटवियर, कपड़े आदि शामिल हैं। इनके अलावा एक और चीज है, जो बहुत महंगी मिलती है। ये है प्राइवेट हेलीकॉप्टर। भारत में कई लोगों के पास अपना प्राइवेट हेलीकॉप्टर है। मगर रवि पिल्लई (Ravi Pillai) वो पहले भारतीय हैं, जिन्होंने सबसे पहले 100 करोड़ रुपये की कीमत वाला हेलीकॉप्टर खरीदा।
ये भी पढ़ें - क्या? Dubai में नहीं लगता Income Tax, फिर कैसे कमाई करती है वहां की सरकार? ऐसे चलता है खर्चा-पानी
कब खरीदा था हेलीकॉप्टर
RP Group के चेयरमैन रवि पिल्लई ने साल 2022 में केरल के कोवलम में एक एयरबस एच145 खरीदा। उनके हेलिकॉप्टर ने कोवलम से अष्टमुडी के लिए पहली उड़ान भरी थी। एयरबस एच145 में दो पायलट और सात यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि दुनिया भर में ऐसे केवल 1,500 हेलीकॉप्टर ही हैं।
क्यों खास है ये हेलीकॉप्टर
एयरबस एच145 में दो सफ्रान HE एरियल 2C2 टर्बोशाफ्ट इंजन हैं, जो 785 किलोवाट की पावर जनरेट करते हैं। इस हेलीकॉप्टर की रफ्तार 246 किमी/घंटा की है और ये समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊँचाई तक उड़ सकता है।
कौन हैं रवि पिल्लई
पिल्लई एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय भी हैं। बता दें कि वे एक किसान के बेटे हैं। उन्होंने अपने गृह राज्य केरल में अपने छोटे से कंस्ट्रक्शन बिजनेस के दिवालिया हो जाने के बाद सऊदी अरब का रुख किया और फिर वहां एक लोकल साझेदार की मदद से 1978 में एक नया बिजनेस शुरू किया। यहीं से उनके आरपी ग्रुप की शुरुआत हुई, जो एक दिग्गज कंपनी के रूप में डेवलप हुआ।
कहां-कहां फैला कारोबार
कंस्ट्रक्शन सेक्टर के दिग्गज रवि पिल्लई ने खाड़ी देशों से प्राप्त अपनी संपत्ति का उपयोग भारत में निवेश करने के लिए किया है, जहाँ उन्होंने बैंकों, होटलों और रियल एस्टेट में हिस्सेदारी खरीदी है। आरपी ग्रुप मध्य पूर्व में भारतीयों को रोजगार देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से भी एक है।
पिल्लई के पास दुनिया भर में कई घर हैं, जिनमें दुबई के बुर्ज खलीफा टावर में अपार्टमेंट भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।