Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Jhunjhunwala death anniversary: निवेश के इन 5 मंत्रों ने राकेश झुनझुनवाला को बनाया शेयर बाजार का किंग

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 01:46 PM (IST)

    Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary भारत के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने 14 अगस्त 2022 को दुनिया छोड़ दिया था। इन्हें भारत के वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत के सफल निवेशकों में से एक है। देश में आज भी कई कंपनी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से चल रही है। आइए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला भारत के सफल निवेशक कैसे बने?

    Hero Image
    राकेश झुनझुनवाला को बनाया शेयर बाजार का सितारा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary: भारत के मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने 14 अगस्त 2022 को दुनिया छोड़ दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि है। कई लोग इन्हें भारत के बफेट भी कहते हैं। जबकि झुनझुनवाला कहते थे कि बफेट उनसे कई आगे हैं। राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये का निवेश किया था। वहीं आप उनका वहीं निवेश 35,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पोर्टफोलिया विरासत उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को मिला है। आपको बता दें कि एक साल में झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो काफी बढ़ गया है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक बीते साल जून 2022 के तिमाही अंत में झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो यानी कुल संपत्ति 25,397.54 करोड़ रुपये थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष में जून 2023 की तिमाही अंत में कंपनी का पोर्टफोलियो 38,366.4 करोड़ रुपये हो गया है। आइए, जानते हैं कि झुनझुनवाला भारत के सफल निवेशक कैसे बने?

    भारत के बिग बुल कैसे बने राकेश झुनझुनवाला ?

    राकेश झुनझुनवाला कोई व्यापारी नहीं है। यह निवेशक हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति का अधिकतम इस्तेमाल निवेश में किया है। वैसे शुरुआती दिनों में इन्हें निवेश राशि को कलेक्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राकेश झुनझुनवाला ने लंबी अवधि के लिए निवेश किया है।  

    राकेश झुनझुनवाला 5 जुलाई 1960 में हुआ था। यह मिडिल क्लास में पैदा हुआ था। इनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। वह भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं। ऐसे में वह अपने पिता से अक्सर शेयर मार्केट पर डिस्कशन करते हैं। आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में 1986 में निवेश करना शुरू किया है। उस समय सेंसेक्स 500 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था। राकेश झुनझुनवाला ने सबसे पहले 5,000 रुपये निवेश किये थे।

    जब उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश किया तब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ऐसे में उन्होंने बाजार की बारीकी को जल्दी ही समझ लिया और इस तरह वह मुनाफा कमाने लगे। आइए, अब हम आपको वो 5 बातें बताते हैं जो आप राकेश झुनझुनवाला के निवेश शैली से सीख सकते हैं।

    राकेश झुनझुनवाला से सीखें ये 5 बातें

    • आपको हमेशा धैर्य से काम करना चाहिए। दरअसल, शेयर बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव जारी रहता है। ऐसे में धैर्य काफी महत्वपूर्ण कारक रहता है। अगर शेयर बाजार में निवेश करने वाले व्यक्ति किसी भी तरह की जल्दबाजी करते हैं तो उन्हें जोखिम उठाना पड़ सकता है। कभी भी हमें कोई दाव बिना सोचे समझे नहीं लगाना चाहिए। हमेशा शोध करने के बाद ही हमें किसी भी शेयर में निवेश करना चाहिए। धैर्य हमारे लिए काफी मदद करता है। लाइफ में अप एंड डाउन रहता है। ऐसे में अगर आप घबरा जाते हैं तो वह हमें और परेशानी में डाल सकता है। इसी वजह से जब भी कोई परेशानी आती है तो हमें धैर्य से काम करना चाहिए।
    • झुनझुनवाला एक बात पर जोर देते थे। वह कहते थे कि हमें हमेशा अवसर को पहचानना आना चाहिए। कोई भी अवसर से हमें दीर्घकालिक लाभ मिलेगा या नहीं इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए। राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी की क्षमता को पहचान लिया। वह जानते थे कि उन्हें इस शेयर से लंबे समय तक लाभ मिल सकता है। इस वजह से उन्होंने इस कंपनी के शेयर में निवेश किया।
    • झुनझुनवाला हमेशा कहते थे कि हमें अपनी गलतियों से हमेशा सीखना चाहिए। अगर हम गलती करने से डर जाते हैं तो यह गलत होता है। हमें एक सीमा निर्धारित करनी चाहिए। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि मैं कभी भी गलतियों से नहीं डरता हूं। मैं अपनी गलतियों से हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं। हम हमेशा गलती करते रहेंगे पर हमें ध्यान देना चाहिए कि वह एक सीमा के भीतर ही हो।
    • राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि हमें कभी भी किसी भी चीज को लेकर भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए। शेयर बाजार में सफलता वह व्यक्ति हासिल कर सकता है जो आज में जीता हो।अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको आने पर कल को लेकर परेशान नहीं होना है बल्कि आपको आज पर फोकस करना है। शेयर बाजार भले ही जोखिम भरा होता है पर जब हम भविष्यवाणी करते हैं और वो सच नहीं होता है तो वह हमारा विश्वास तोड़ देता है।
    • शेयर बाजार में निवेश करने से पहले हमें उसके वैल्यूएशन के बारे में जरूर जानना चाहिए। हम कौन-सा स्टॉक खरीद रहे हैं तो उसके ऊपर जाने की क्या संभावना है इसके बारे में हमें जरूर जानना चाहिए। हमें कंपनी के शेयर पर भी ध्यान देना चाहिए। झुनझुनवाला कहते थे कि कभी भी उन कंपनियों की तरफ नहीं भागना चाहिए जो सुर्खियों में होता है। इसकी के साथ कभी भी किसी कंपनी को लेकर अनुचित मूल्यांकन भी नहीं करना चाहिए।