Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Jhunjhunwala Investments: किन कंपनियों में निवेश कर राकेश बन गए शेयर मार्केट के बिग बुल, जानिए उनके फेवरेट शेयर

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 12:40 PM (IST)

    बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। वैसे तो राकेश झुनझुनवाला ने कई कंपनियों में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाया लेकिन उनके कुछ फेवरेट शेयर थे जिससे वह शेयर मार्केट के बिग बुल बन गए।

    Hero Image
    Rakesh Jhunjhunwala earn high returns by investing in some of the best companies

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है। झुनझुनवाला ने पिछले कुछ वर्षों में कई जानी-मानी और स्थापित कंपनियों और आने वाले स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है। भारत के वॉरेन बफेट और भारतीय बाजारों के बिग बुल झुनझुनवाला की कुल संपत्ति अगस्त 2022 तक 5.8 बिलियन डॉलर थी। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में और अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से खूब निवेश किया। राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित कम लागत वाली वाहक अकासा एयर का उद्घाटन 7 अगस्त को हुआ था। फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला 2021 में भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति और 2022 में अब तक दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई कंपनियों में हिस्सेदारी

    राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजरा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। कुल मिलाकर जून तिमाही के अंत में उनकी 47 कंपनियों में हिस्सेदारी थी। अभी भी टाटा कम्युनिकेशंस, टाइटन कंपनी, बिलकेयर, वीए टेक वबाग, फेडरल बैंक, एप्टेक समेत करीब 19 कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है।

    राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट कंपनी

    राकेश झुनझुनवाला के कुछ फेवरेट कंपनियां थीं, जिसमें वे अक्सर निवेश किया करते थे। इस क्रम में सबसे पहली कंपनी टाटा थी। जब से राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में कदम रखा है, तब से लेकर अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनके पोर्टफोलियो में टाटा का शेयर न रहा हो। उन्होंने शुरुआती दौर में टाटा ग्रुप की टाटा टी कंपनी में निवेश कर खूब पैसे कमाए थे। इसके बाद उन्होंने टाटा टाइटन के शेयर खरीदे, जिसने उन्हें बिग बुल बना दिया।

    टाटा ग्रुप के पसंदीदा शेयर

    राकेश झुनझुनवाला के दिसंबर 2021 तिमाही की बात करें तो उस वक्त टाटा ग्रुप के चार शेयर टाइटन, टाटा मोटर्स, इंडियन होल्‍टस और टाटा कम्‍युनिकेशंस उनके पोर्टफोलियो में शामिल थे। टाटा कम्‍युनिकेशंस को छोड़कर बाकी तीनों स्‍टॉक्‍स में झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई थी। बीएसई पर टाटा ग्रुप की कंपनियों के दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में हिस्‍सेदारी 4.9 फीसद से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत की थी। टाटा मोटर्स में 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी से बढ़ाकर 1.2 फीसद और इंडियन होटल्‍स में 2.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.2 फीसद कर ली थी, जबकि टाटा कम्‍युनिकेशंस में 1.1 फीसद हिस्‍सेदारी बनाए रखी थी। पिछले एक साल में हम चारों स्‍टॉक्‍स का रिटर्न देखें तो 80 फीसद तक रहा था। सबसे अधिक टाटा मोटर्स ने करीब 81 फीसद का रिटर्न दिया था।