Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये राज्य सरकार लोगों को दे रही निशुल्क स्कूटी, जानिए आवेदन प्रक्रिया से लेकर पात्रता तक की सभी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 11:00 AM (IST)

    राजस्थान सरकार की ओर से दिव्यांगों को निशुल्क स्कूटी दी जा रही है। इस योजना का लाभ 15 साल से लेकर 45 साल तक के दिव्यांगों को दिया जा रहा है। इस योजना में आवेदन राजस्थान का मूल निवासी ही कर सकता है। इसके लिए कैसे कोई आवेदन कर सकता है। इसके प्रोसेस के बारे में हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    इस योजना के लिए राजस्थान का मूल निवासी की आवेदन कर सकता है। (प्रतीकात्मक फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दिव्यांगों के लिए समय-समय पर योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे दिव्यांग आत्मनिर्भर बनकर खुद के पैरों पर खड़े हो सकें। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही है, जिसमें दिव्यांग लोगों को सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना का लाभ स्कूल-कॉलज जाने वालों के साथ दफ्तर जाने वाले दिव्यांगों को भी दिया जा रहा है।

    कौन करता सकता है आवेदन?

    राजस्थान सरकार की इस निशुल्क दिव्यांग इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरण योजना में वे ही दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं, जिनका शरीर 50 प्रतिशत दिव्यांग हो। साथ ही उनके पास पहले से कोई दोपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मौजूदा समय में इस योजना का लाभ 15 से 45 साल के दिव्यागों को दिया जा रहा है। इसके लिए व्यक्ति को राजस्थान का मूल निवासी भी होना चाहिए। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

    कैसे करें निशुल्क दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन?

    राजस्थान सरकार की निशुल्क दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आपको राजस्थान सरकार की वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.inपर क्लिक करना होगा। अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर है तो लॉग इन करें। नहीं तो आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद SJMS DSAP के विक्लप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिए गए फॉर्म को भरकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    कौन- से दस्तावेजों की आवश्यकता होगा?

    • आईडी प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • बैंक अकाउंट
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज की फोटो
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र