Delhi: जेईई एडवांस में चयनित दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए IIT में होगा ओपन हाउस
आइआइटी दिल्ली में लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने के लिए जेईई एडवांस में चयनित महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शनिवार को ओपन हाउस का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से रखा गया है। ओपन हाउस उम्मीदवारों को आइआइटी दिल्ली में विभिन्न छात्रवृत्ति फेलोशिप और अन्य संसाधनों के बारे में जानने की सुविधा प्रदान करेगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइआइटी दिल्ली लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने के लिए जेईई एडवांस में चयनित महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शनिवार को ओपन हाउस का आयोजन करेगा। लैंगिक समानता और संवेदीकरण पहल (आइजीईएस) और सुलभ शिक्षा कार्यालय (ओएई) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
इससे संबंधित सभी गतिविधियां सुबह नौ बजे से शुरू होंगी। परस्पर संवाद पर आधारित सत्रों की विशेषता वाले एक दिवसीय कार्यक्रम में जेईई एडवांस में उत्तीर्ण योग्य महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शैक्षणिक व करियर की संभावनाओं को समझने के लिए विभिन्न विषयों में डीन, आइआइटी दिल्ली संकाय सदस्यों और शैक्षणिक विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा।
ओपन हाउस उम्मीदवारों को आइआइटी दिल्ली में विभिन्न छात्रवृत्ति, फेलोशिप और अन्य संसाधनों के बारे में जानने की सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान, उम्मीदवार वर्तमान छात्रों के साथ भी बातचीत कर सकते हैं, जो कैंपस लाइफ, पाठ्येतर गतिविधियों और सहायक समुदाय के अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस दौरान उम्मीदवारों को संस्थान का दौरा करने की छूट होगी। वे पुस्तकालय, छात्रावास, भोजनालयों और अन्य बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न परिसर सुविधाओं का पता लगा सकते हैं, जो एक उत्कृष्ट शिक्षण अनुभव की सुविधा प्रदान करते हैं।
आइजीईएस की संयोजक प्रो. शुचि सिन्हा ने कहा, ओपन हाउस उपस्थित लोगों को आइआइटी दिल्ली परिसर में जीवंत शैक्षणिक और पाठ्येतर जीवन के बारे में जानने की अनुमति देगा।
उन्होंने कहा, ओपन हाउस में वे सुगम्य शिक्षा कार्यालय द्वारा दी जाने वाली सहायता प्रणालियों, पहुंच, शैक्षणिक आवास और सहायक उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली जा सकेगी।
ओएई के संकाय सलाहकार प्रो. विक्रम सिंह नेहा, संस्थान का उद्देश्य परिसर में विकलांग छात्रों के लिए आवास प्रदान करना और एक सुलभ शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करना है। ओपन हाउस छात्रों को उस समावेशी संस्कृति की झलक देगा, जिसे हम संस्थान में बढ़ावा देना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।