नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Indian Railways: माल ढुलाई से रेलवे को होने वाली कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2022-23 के पहले सात महीनों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा की गई माल ढुलाई पिछले साल के लोडिंग स्तर को पार कर गई। 2022-23 के लिए रेलवे की कमाई में खासा उछाल देखा जा रहा है।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर के बीच रेलवे ने 855.63 मिलियन टन (एमटी) की माल ढुलाई की। जबकि पिछले साल 786.2 मिलियन टन माल की ढुलाई हुई। इस साल का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है। यही नहीं, रेलवे ने पिछले साल 78,921 करोड़ रुपये के मुकाबले इस 92,345 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी रेलवे की कमाई में 17 प्रतिशत का सुधार है।
लगातार बढ़ रही रेलवे की कमाई
अक्टूबर 2021 में 117.34 मिलियन टन लदान की तुलना में इस साल अक्टूबर तक रेलवे को 118.94 मिलियन टन का प्रारंभिक माल लदान हासिल हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर 2021 में माल ढुलाई से हुई 12,313 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 13,353 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया गया है। इसमें पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
सेवाओं में लगातार सुधार कर रहा रेलवे
'हंग्री फॉर कार्गो' मंत्र का अनुसरण करते हुए भारतीय रेलवे ने व्यापार के तौर-तरीकों में सुधार के साथ-साथ बेहतर बाजार कीमतों पर सेवा देने के लिए लिए लगातार प्रयास कर रहा है। ये कोशिशें रंग ला रही हैं और रेलवे के कस्टमर पैटर्न में पारंपरिक और गैर पारंपरिक, दोनों तरह के ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। रेलवे अपने ग्राहकों की सुविधा-असुविधा का खास ख्याल रखने लगा है।
ये भी पढ़ें-