Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protean eGov Tech की बाजार में हुई सपाट स्तर पर लिस्टिंग, बाद में करीब 4 प्रतिशत चढ़ा शेयर

    प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज लिस्ट हो गया। कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में सपाट स्तर यानी अपने आईपीओ प्राइस 792 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि बाद में बीएसई पर खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर करीब 3.91 प्रतिशत चढ़कर 823 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 143.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 13 Nov 2023 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    शेयर सपाट शुरुआत के साथ अपने आईपीओ प्राइस 792 रुपये पर लिस्ट हुआ।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आईटी सॉल्यूशन कंपनी Protean eGov Technologies का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। लिस्ट होने से पहले विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी का शेयर 30 से 40 रुपये तक का प्रीमियम दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस अनुमान को गलत साबित करते हुए कंपनी का शेयर सपाट शुरुआत के साथ अपने आईपीओ प्राइस 792 रुपये पर लिस्ट हुआ।

    लिस्टिंग के बाद करीब 4 प्रतिशत चढ़ा शेयर

    बीएसई पर लिस्टिंग के बार अपने डेब्यू ट्रेड में शेयर 3.91 प्रतिशत चढ़कर 823 रुपये हो गया। सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,288.52 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 23.86 गुना सब्सक्राइब किया था।

    क्या था आईपीओ ऑफर?

    कंपनी ने 6 नवंबर से 8 नवंबर तक के लिए खुला था। ऑफर का इश्यू साइज 490.33 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति शेयर था।

    आपको बता दें कि कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज एक आईटी-सॉल्यूशन कंपनी है जो देश में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनसंख्या-स्तरीय ग्रीनफील्ड प्रौद्योगिकी समाधानों के विकास में लगी हुई है।

    कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 143.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    आपको बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।