Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद आज शुरुआती कारोबार में गिरा बाजार, सेंसेक्स 318 और निफ्टी 82 अंक फिसलकर कर रहा ट्रेड

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 10:47 AM (IST)

    सोमवार 13 नवंबर को शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिर गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 318.75 अंक गिरकर 64940.70 पर और निफ्टी 82.8 अंक गिरकर 19442.75 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी के शेयर 252 अंक टूटकर 43743 पर कारोबार कर रहे हैं। आज बीएसई मिड कैप शेयर 74 अंक गिरकर 32708 अंक पर कारोबार कर रहा है।

    Hero Image
    BSE स्मॉल कैप 106 अंक गिरकर 38,709 पर ट्रेड कर रहा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। मुहूर्त ट्रेडिंग के अलग दिन यानी आज सोमवार 13 नवंबर को शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 318.75 अंक गिरकर 64,940.70 और निफ्टी 82.8 अंक टूटकर 19,442.75 पर ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 252 अंक फिसलकर 43,743 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप आज 74 अंक टूटकर 32,708 अंक तो वहीं BSE स्मॉल कैप 106 अंक गिरकर 38,709 पर ट्रेड कर रहा है।

    सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

    एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

    एनटीपीसी, आयसर मोटर्स, कोल इंडिया, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, डीविस लैब, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिन्सर्व, एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल के शेयर टॉप लूजर रहे।

    विदेशी बाजार कैसा कर रहे हैं परफॉर्म?

    एशियाई बाजारों कि बात करें तो सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो हरे निशान में था। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।

    सस्ता हुआ कच्चा तेल

    शुरुआती कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत गिरकर 80.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

    कल दिवाली के मौके पर बीएसई और एनएसई ने एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी रविवार को 190.06 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    कल मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 प्रतिशत उछलकर 65,259.45 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत के तेजी के साथ 19,525.55 पर बंद हुआ था।