एक और अमेरिकी कंपनी चलाएगा भारतवंशी, P&G ने शैलेश जेजुरिकर को बनाया CEO, 1989 में इस पद से की थी शुरुआत
अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (PG) ने भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर (Shailesh Jejurikar) को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। शैलेश जेजुरिकर 1 जनवरी 2026 से जॉन मोलर की जगह लेंगे। वे 1989 में पीएंडजी से जुड़े थे। सबीह खान को एप्पल का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया जबकि सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट और सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं।

नई दिल्ली। डेली यूज की घरेलू चीजें बनाने वाली अमेरिकी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर (Shailesh Jejurikar) को अपना अगला CEO नियुक्त किया है। जेजुरिकर एक जनवरी 2026 से कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस मल्टीनेशनल कंपनी को लीड करेंगे।
बता दें कि पीएंडजी भारतीय बाजार में भी एक लीडिंग एफएमसीजी कंपनी है जो एरियल, टाइड, व्हिस्पर, ओले, जिलेट, अम्बिपुर, पैम्पर्स, पैंटीन, ओरल-बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे ब्रांड के साथ बिजनेस करती है।
ये भी पढ़ें - Stocks To Buy: कबाड़ को Recycle कर काम की चीजें बनाने वाली कंपनी भर देगी जेब ! शेयर बना सकता है ₹4 लाख के ₹5 लाख
साल 1989 में की शुरुआत
सिनसिनाटी (ओहियो) स्थित P&G ने बयान जारी कर कहा है कि 58 वर्षीय जेजुरिकर 1989 में एसिसटेंट ब्रांड मैनेजर के रूप में पीएंडजी में शामिल हुए थे। अब वे टॉप लीडरशिप परिवर्तन के तहत जॉन मोलर की जगह लेंगे।
पीएंडजी ने बयान में कहा है कि शैलेश जेजुरिकर एक जनवरी 2026 से प्रॉक्टर एंड गैंबल के चेयरमैन और सीईओ के रूप में जॉन मोलर की जगह संभालेंगे।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अक्टूबर 2025 में सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग में डायरेक्टर के रूप में चुनाव के लिए खड़े होने के लिए भी जेजुरिकर को नॉमिनेट किया है।
बता दें कि भारतीय मूल के कई लोग बड़ी कंपनियों के टॉप पद पर काबिज हैं।
और कौन से भारतवंशी संभाल रहे बड़ी US कंपनियां
गौरतलब है कि मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को इस महीने की शुरुआत में ही आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया। वहीं सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ हैं, जबकि सुंदर पिचाई गूगल और इसकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट दोनों के सीईओ हैं।
इनके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक एडोब के हेड और सीईओ शांतनु नारायण और आईबीएम के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ अरविंद कृष्णा हैं।
इनके साथ वैश्विक फार्मा कंपनी नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन और वैश्विक बायोटेक कंपनी वर्टेक्स की सीईओ और अध्यक्ष रेशमा केवलरमानी हैं।
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन और प्रेसिडेंट संजय मेहरोत्रा, कैडेंस के चेयरमैन और सीईओ अनिरुद्ध देवगन और शनैल की वैश्विक सीईओ लीना नायर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।