संगमनगरी के इलाहाबादी या फिर शिवनगरी के काशी वाले, किसकी जेब में ज्यादा है पैसा; डेटा देख यकीन नहीं करेंगे आप
UP Richest City यूपी के दो शहर प्रयागराज और वाराणसी (Prayagraj Vs Varanasi) को लेकर कई तरह की कहानियां आपने सुनी होगी। लेकिन आप जानते हैं कि दोनों में से अमीर कौन है? प्रति व्यक्ति के हिसाब से वाराणसी वाले अधिक अमीर हैं। प्रयागराज की प्रति व्यक्ति आय वाराणसी से कम है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का प्रयागराज और वाराणसी दोनों ही धार्मिक दृष्टिकोण के लिहाज से बहुत ही समृद्ध शहर हैं। एक को काशी की नगरी कहा जाता है तो दूसरी को संगम नगरी कहा जाता है। काशी में शिव जी विराजमान हैं तो संगम में तीन नदियों गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मेल होता है। दोनों शहर के लोगों की पहचान भी अलग है। पहचान अलग है तो कमाई भी अलग-अलग होगी। अब आपको मन में एक सवाल होगा कि आखिर किस शहर के लोगों के पास ज्यादा पैसा है। कौन ज्यादा अमीर है? हम इसी सवाल का जवाब जानेंगे प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से।
इससे पहले हमनें UP Poorest Cities के बारे में भी जाना था। तो चलिए आज दोनों शहरों की प्रति व्यक्ति आय जानते हैं।
वाराणसी Vs प्रयागराज: किसकी प्रति व्यक्ति आय ज्यादा?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए जागरण बिजनेस की टीम ने यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग यानी Directorate of Economics & Statistics से संपर्क किया। विभाग से हमने यूपी के 75 जिलों की प्रति व्यक्ति आय डेटा मांगा। विभाग ने हमें डेटा उपलब्ध कराया। डेटा के अनुसार वाराणसी की प्रति व्यक्ति आय प्रयागराज के मुकाबले अधिक है।
कितनी है प्रयागराज की प्रति व्यक्ति आय?
यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग के अनुसार करंट प्राइस के अनुसार प्रयागराज की प्रति व्यक्ति आय 89790 रुपये (Prayagraj Per Capita Income) है। यूपी के 75 जिलों में प्रयागराज Per Capita Income के मामले में 27वें नंबर पर है। यानी उससे आगे 26 जिले हैं। हालांकि, विभाग ने जागरण बिजनेस को जो डेटा मुहैया कराया है वह वित्त वर्ष 2023-24 का है। अभी वित्त वर्ष 2024-25 का डेटा नहीं आया है।
कितनी है वाराणसी की प्रति व्यक्ति आय?
Directorate of Economics & Statistics के अनुसार वाराणसी की प्रति व्यक्ति आय 103354 रुपये है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में वाराणसी यूपी के 75 जिलों में से 16वें नंबर पर है। काशी का नंबर प्रयागराज से 10 अधिक है। क्योंकि प्रयागराज 26वें नंबर पर है।
UP के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक?
उत्तर प्रदेश का जिला गौतमबुद्धनगर प्रति व्यक्ति आय (Noida Per Capita Income) के मामले में नंबर वन पर है। बहुत से लोग गौतमबुद्ध नगर को नोएडा के नाम से भी संबोधित करते हैं। नोएडा की प्रति व्यक्ति आय 1017758 रुपये है। इसे हम यूपी का सबसे अमीर जिला (UP Richest Cities) भी कहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।