Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन? राम, कृष्ण या फिर शिव, किसकी नगरी अधिक धनवान; जानें नंबर वन कौन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    Richest Temple City जागरण बिजनेस ने हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में शुमार अयोध्या वाराणसी और मथुरा की प्रति व्यक्ति आय जानने के लिए यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग से संपर्क किया। विभाग ने हमारे साथ डेटा शेयर किया। डेटा से हमें यह पता लगाने में मदद मिली कि इन तीनों शहरों में से कौन सा शहर सबसे अधिक धनवान है।

    Hero Image
    अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन?

    नई दिल्ली। Richest Temple City: राम, कृष्ण और शिव। सबकी अलग पहचान। सबकी अलग नगरी। तीनों ही हिंदुओं के सबसे बड़े देवता। अयोध्या राम की। काशी शिव की और मथुरा को कृष्ण की नगरी कहा जाता है। तीनों शहर अपने आप में विराट सांस्कृतिक धरोहर समेटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये शहर आज से नहीं, बल्कि 5 हजार साल पहले से ही चर्चा का विषय थे और रहेंगे। द्वापर युग, सतयुग में ये शहर चर्चा का केंद्र तो थे ही और अब कलयुग में भी इन शहरों की खूब चर्चा होती है। ये शहर अपने आप में सांस्कृतिक रूप से बहुत ही धनवान हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इन शहरों में रहने वाले लोग कितने धनवान हैं। इन तीनों में से सबसे अधिक धनवान कौन? किस शहर की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है? आइए जानते हैं।

    अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन?

    जागरण बिजनेस ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग यानी Directorate of Economics & Statistics से संपर्क साधा। विभाग ने हमें डेटा दिया और बताया कि किस शहर की कितनी प्रति व्यक्ति आय है।

    अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अधिक धनवान कृष्ण की नगरी है। मथुरा की प्रति व्यक्ति आय 106585 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों शहरों की प्रति व्यक्ति आय इससे कम है। यानी हम कह सकते हैं कि कृष्ण की नगरी वाराणसी और अयोध्या से अधिक धनवान है।

    कितनी है वाराणसी और अयोध्या की प्रति व्यक्ति आय?

    हमने ये तो जान लिया कि अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अधिक धनवान मथुरावासी हैं। लेकिन अयोध्या और वाराणसी की प्रति व्यक्ति आय कितनी है। आइए जानते हैं।

    तीनों में पहले नंबर पर मथुरा है तो दूसरे नंबर पर वाराणसी है। वाराणसी की प्रति व्यक्ति आय 103354 है। वहीं, अयोध्या की प्रति व्यक्ति आय 89629 रुपये है।

    नोट-  तीनों शहरों की प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2023-24 के डेटा पर आधारित है। अभी 2024-25 का डेटा नहीं आया है।