Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की इस योजना में महिलाओं को मिलते हैं 6000 रुपये, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 06:30 PM (IST)

    Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में केंद्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल चुका है। हम इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्रता आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ सभी डिटेल विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की योजना है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं की सहायता के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है, जिससे कि महिलाओं को सीधी आर्थिक मदद मिले। आज हम अपनी रिपोर्ट में एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं को 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये योजना है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना?

    केंद्र सरकार की ये स्कीम खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य देशभर से कुपोषण को दूर करना है। इसके लिए सरकार सीधे 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश गर्भवस्था और बच्चे के पैदा होने के महिला को आराम करने के लिए आर्थिक मदद देना है।

    इस योजना के तहत तीन किस्तों में पैसे दिए जाते हैं। पहली किस्त में आंगनवाड़ी में गर्भवस्था का पंजीकरण कराने पर 1,000 रुपये दिए जाते हैं। ANC होने और गर्भवस्था के छह महीने होने के बाद दूसरी किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। तीसरी किस्त में 2,000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के बाद दिए जाते हैं। इसके साथ योजना में 1000 रुपये डिलीवरी के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाते हैं।

    किन लोगों को मिलता है लाभ?

    वे गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं, जिनकी पहली संतान या गर्भधारण एक जनवरी,2017 के बाद हुआ हो, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है।

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वेबसाइट के मुताबिक, इस योजना का लाभ अब तक 3,05,67,149 करोड़ महिलाओं को दिया जा चुका है।

    योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आवेदन फॉर्म 1 A
    • बैंक की पासबुक
    • आवेदक और उसके पति द्वारा हस्ताक्षर की हुई एक सहमति
    • MCP कार्ड की कॉपी
    • आईडी या आधार कार्ड 

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कैसे करें आवदेन?

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmmvy.nic.in/Home/Index पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप आंगनवाड़ी केंद्र से भी इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।