गरीबों को छोटे एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन मुफ्त
केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को सब्सिडी वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर देने की योजना नए सिरे से लागू कर दी है। इसके लिए गरीब परिवार के ग्राहकों को कोई कनेक्शन फीस नहीं देनी पड़ेगी। यह फीस सरकारी तेल कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से दी जाएगी।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को सब्सिडी वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर देने की योजना नए सिरे से लागू कर दी है। इसके लिए गरीब परिवार के ग्राहकों को कोई कनेक्शन फीस नहीं देनी पड़ेगी। यह फीस सरकारी तेल कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से दी जाएगी।
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को भुवनेश्वर में एक भव्य कार्यक्रम में इस योजना को री-लांच किया। शुरुआती चरण में इस योजना का लाभ शहरों में रहने वाली गरीब परिवारों को मिलेगा, लेकिन पेट्रोलियम मंत्रालय इसका प्रसार ग्रामीण इलाकों में भी करने को लेकर गंभीर है।
इस कनेक्शन के लिए ग्राहकों को कोई जमानती राशि का भुगतान नहीं करना होगा। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्राहकों को प्रमाणपत्र दिखाने पर सिर्फ छोटे सिलेंडर की सब्सिडी वाली कीमत अदा करने पर कनेक्शन मिल जाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय बड़े पैमाने पर पांच किलो के छोटे एलपीजी सिलेंडर की बिक्री व कनेक्शन को बढ़ावा दे रहा है। इसे खास तौर पर शहरी इलाकों में ऐसे परिवारों को दिया जा रहा है, जिनके पास स्थायी निवास प्रमाणपत्र नहीं है।
इस वर्ग के लोग अभी तक बाजार से गैरकानूनी तरीके से गैस सिलेंडर खरीदते हैं। अब ये लोग खुले बाजार से सरकारी कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूरी कीमत अदा करनी पड़ेगी। भुवनेश्वर में प्रधान ने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजना का फायदा उठाते हुए छोटे एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन करवाएं। सरकार का यह कदम पर्यावरण के हित में भी जरूरी है, क्योंकि समाज का गरीब तबका खाना बनाने के लिए अब भी लकड़ी, उपले वगैरह का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।