Move to Jagran APP

Credit Card मिलने में हो रही परेशानी, नो टेंशन... PNB दे रहा FD के बदले फ्री क्रेडिट कार्ड

PNB FD Credit Card अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत है लेकिन किसी कारण से इसकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपका सपना पूरा होने वाला है। PNB ने FD Credit Card को लॉन्च किया है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Thu, 19 Jan 2023 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jan 2023 07:34 PM (IST)
PNB offers credit cards against FD, See Full Details

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अब तक अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रखना चाह रहे थे, लेकिन इसके लिए आवश्यक लिमिट को पूरा नहीं कर पा रहे थे तो अब यह चिंता दूर होने वाली है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने उन ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करना शुरू किया है जो नियमित क्रेडिट कार्ड के पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। इसके लिए बस बैंक में उनका फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) होना जरूरी है।

loksabha election banner

Credit Card की खासियत

PNB द्वारा FD पर जारी किये जाने वाला क्रेडिट कार्ड RuPay या VISA कार्ड के रूप में आएगा, जो 80% क्रेडिट लिमिट की सुविधा देता है। इस कार्ड को लॉन्च करते ही पीएनबी डिजिटल रूप से FD पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भी बन गया है।

FD Credit Card की सुविधाएं

PNB द्वारा जारी FD Credit Card पर कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। इसके साथ लाउंज एक्सेस, रोमांचक रिवार्ड पॉइंट, नकद अग्रिम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, किसी दस्तावेज को देखाए बिना भी ग्राहक कार्ड धारक बन सकते हैं। इसमें शून्य ज्वाइनिंग फीस, रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई लिंकेज के लाभ, व्यापक बीमा कवरेज जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

इसी महीने बढ़ाया है PNB ने ब्याज

जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने PNB अपने सावधि जमा के ग्राहकों को विभिन्न अवधियों पर 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी का लाभ भी दे रही है। 10 लाख रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर पहले जैसी 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती रहेगी। बचत खाते की शेष राशि 10 लाख रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम होने पर, पीएनबी 2.75% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

दूसरी तरफ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस दौरान FD पर 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लागू मानक दरों के ऊपर 80 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

ये भी पढ़ें-

आईटी सेक्टर पर गहराता मंदी का साया, Microsoft में होगी 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी: रिपोर्ट

Green Hydrogen Mission साबित होगा वरदान, एक्सपर्ट्स बोले - लाखों नौकरियों के साथ मिलेंगे ये फायदे

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.