सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी ने जारी की डिफॉल्टरों की सूची, विंसम डायमंड्स एंड ज्वैलरी सबसे ऊपर

    By Anand RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 04:11 AM (IST)

    इस सूची में सबसे ऊपर विंसम डायमंड्स एंड ज्वैलरी है। इस पर 900.06 करोड़ रुपये बकाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली( प्रेट्र) । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस और नैफेड समेत 913 विलफुल डिफॉल्टरों (जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले) की सूची जारी की है। इन बकायेदारों पर कुल 11,486 करोड़ रुपये कर्ज बकाया है।

    पीएनबी की फरवरी में जारी सूची में आठ नए डिफॉल्टरों के नाम जुड़ गए हैं। इस तरह 31 मार्च 2016 को 913 डिफॉल्टर हो गए। पीएनबी द्वारा सूची में बड़े डिफॉल्टरों में विवादों में फंसे उद्योगपति विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर 594.44 करोड़ रुपये कर्ज बकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने विजय माल्या भगोड़ा घोषित किया

    इस सूची में सबसे ऊपर विंसम डायमंड्स एंड ज्वैलरी है। इस पर 900.06 करोड़ रुपये बकाया है। फॉरएवर प्रीसियस ज्वैलरी एंड डायमंड्स पर 747.98 करोड़ रुपये कर्ज बाकी है। अन्य बड़े बकायेदारों में जूम डवलपर्स पर 410.18 करोड़ रुपये और नैफेड पर 224.26 करोड़ रुपये बकाया हैं।

    ये भी पढ़ेंः सेबी का डंडा : डिफॉल्टरों से 55,000 करोड़ की वसूली की प्रक्रिया शुरू

    पीएनबी ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान फंसे कर्जो (एनपीए) के लिए 18,366.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके कारण बैंक को 3974.39 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

    पीएनबी की सूची में दूसरे प्रमुख बकायेदारों में एप्पल इंडस्ट्रीज (248.33 करोड़), एमबीए ज्वैलर्स (266.17 करोड़), रामस्वरूप ग्रुप कंपनीज (410.62 करोड़), एस. कुमार नेशनवाइड (146.82 करोड़ और राणा ग्रुप कंपनीज (169.36 करोड़) रुपये शामिल हैं।

    ये भी पढ़ेंः बिजनेस की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें