Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB का बड़ा प्लान, FY26 के अंत तक 30 लाख करोड़ रु के कारोबार का लक्ष्य, ये है खास तैयारी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB Turnover) के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार को छूने के लिए तैयार है। पहली तिमाही में बैंक का कुल कारोबार 11.6 प्रतिशत बढ़कर 27.19 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में 11-12 प्रतिशत लोन ग्रोथ हासिल करना है।

    Hero Image
    30 लाख करोड़ रुपये का कुल कारोबार छूने के लिए तैयार PNB

    नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। बैंक के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने यह उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही रणनीति है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अंत में पीएनबी का कुल कारोबार 11.6 प्रतिशत बढ़कर 27.19 लाख करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - लेह में खुला पहला Mutual Fund ऑफिस, Nippon India ने खास प्लान के साथ की शुरुआत, निवेशकों को होगा फायदा

    पीएनबी के बाद किसका है नंबर

    पीएनबी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का नंबर है, जिसका कुल कारोबार 30 जून 2025 तक 26.43 लाख करोड़ रुपये का था। इसके बाद 25.64 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार के साथ केनरा बैंक है। चंद्रा ने कहा, ''चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा लक्ष्य 29.56 लाख करोड़ रुपये का है। हम अपने लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अगले साल मार्च तक 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं। हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि हम जो भी राजस्व अर्जित करने जा रहे हैं, उससे बैंक का लाभ बढ़ना चाहिए।''

    पहली तिमाही में कितना रहा ऑपरेटिंग प्रॉफिट

    चंद्रा ने एक साक्षात्कार में जोर देकर कहा कि पीएनबी ऑपरेटिंग प्रॉफिट को लेकर बहुत सचेत है और पहली तिमाही में ही बैंक ने 7,081 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ''चाहे जमा राशि जुटाना हो या कॉरपोरेट लोन बुक हो, हर चीज से बैंक के लाभ में इजाफा होना चाहिए। यही कारण है कि अब थोक जमा राशि कम कर दी गई है और कॉरपोरेट जमा राशि में काफी कमी आई है।''

    कॉरपोरेट लोन देने में पीएनबी बहुत आक्रामक

    चंद्रा ने कहा कि बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में न्यूनतम 11-12 प्रतिशत लोन ग्रोथ और 9-10 प्रतिशत जमा वृद्धि हासिल करना है। उन्होंने कहा कि बैंक इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि जो भी लोन बुक तैयार हो, उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट में अच्छा योगदान होना चाहिए।

    चंद्रा ने कहा कि पीएनबी कॉरपोरेट लोन देने में बहुत आक्रामक है और उसने कॉरपोरेट उधारकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया है कि 15 दिनों के भीतर निर्णय लिए जाएंगे।