Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Kisan Samman Nidhi: कब आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, चेक करें अब तक के सभी अपडेट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 07:06 PM (IST)

    सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं। सरकार हर चार महीने में किस्त का पैसा किसान के बैंक खाते में भेजती है। आइए जानते हैं कि सरकार किस्त का पैसा कब भेजेगी।

    Hero Image
    PM Kisan Samman Nidhi: When will the 14th installment come ?

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अगली किस्त का इंतजार सभी किसानों को है। इस योजना के तहत किसानों को 13 किस्तें मिल चुकी हैं और अब किसान सरकार की ओर 14वीं किस्त के लिए देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगी 14वीं किस्त?

    किसानों को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं किस्त इस साल फरवरी में मिली थी। सरकार ने किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये भेजे थे।

    आपको बता दें कि सरकार किसानों के खाते में एक बार फिर से इस योजना के तहत 14वीं किस्त इसी महीने जून के आखिरी हफ्ते में भेज सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 14वीं किस्त अकाउंट में पहुंचने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि बिना इसके खाते में पैसे आने में मुश्किल आ सकती है।

    किसानों को सरकार देती है मदद

    आपको बता दें कि गरीब किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत लाभार्थि किसानों को हर साल सरकार 6000 रुपये देती है।

    ये 6000 रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जाता है।

    आपको बता दें कि सरकार एक साथ 6000 रुपये नहीं बल्कि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सरकार यह पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है। हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर रिलीज की जाती है।

    8 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ

    आपको बता दें कि पीएम की योजना के तहत पिछली यानी 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी जिसके तहत देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला था और उनके अकाउंट में 2000 रुपये आए थे।

    इसके बिना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

    अगर आप उन किसानों में से हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलता है तो आपको 14वीं किस्त का पैसा लेने के लिए अपने अकाउंट को ई-केवाईसी वेरीफाईड करना पड़ेगा। इस केवाईसी के बारे में किसानों को सरकार की ओर से पीएम किसान के पोर्टल पर सूचित किया गया है।

    ई-केवाईसी करवाने के लिए किसाने चाहें तो फोन पर ओटीपी का विकल्प चुन कर केवाईसी करवा सकते हैं या फिर बायोमेट्रिक के माध्यम से भी केवाईसी करवा सकते हैं। इसे करवाने के लिए किसान पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं।