Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Account: घर बैठे खुल जाएगा बैंक अकाउंट, वीडियो कॉल के जरिये PNB दे रहा ये सर्विस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 28 May 2023 05:30 PM (IST)

    PNB Bank Account अब कई बैंक अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस दे रहा है। अब आप भी घर में बैठे अकाउंट खुलवा सकते हैं। जानिए आप अकाउंट को कैसे खोला सकते हैं? ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है? इससे आपको क्या फायदा मिलेगा?

    Hero Image
    you can open saving bank account at home in pnb with online video kyc

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PNB Online Bank Account: समय की कमी और बैंक से लाइनों से बचने के लिए लोगों को ऑनलाइन सर्विस पसंद आती है। अगर आप भी बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक नहीं जा पा रहे हैं, तो आज हम आपको आसान-सा तरीका बता रहें हैं। इसमें आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। ये सुविधा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक दे रहा है। आप भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लोगों को यो सुविधा दे रहा है। इसमें आप घर बैठे वीडियो कॉल के जरिये बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। पीएनबी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। पीएनबी ने ट्वीट में लिखा कि अब आप वीडियो कॉल के जरिये बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंक ने एक लिंक भी शेयर किया है। ग्राहक इस लिंक https://onlinesb.pnbindia.in को क्लिक करके अकाउंट ओपन की प्रक्रिया कर सकते हैं।

    अकाउंट ओपन के लिए इन चीजों को तैयार रखें

    • आपके पास इंटरनेट एक्सेस होना चाहिए.
    • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के जरिये आपका वैलिडेशन होगा।
    • आपको अपना ईमेल-आईडी तैयार रखना है।
    • आपको अपना आधार नंबर तैयार रखना है। इसके साथ ही आपको आधार से लिंकड मोबाइल नंबर या ई-मेल भी तैयार रखना है। इस पर सेकंड वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आ सकता है।
    • आपको अपना पैन कार्ड (PAN Card) रखना है।
    • आपको अपने सिगनेचर के लिए एक सफेद पेपर और काला या नीला पेन रखना है।
    • आपकी प्रोफेशनल एक्टिविटी के लिए आपको डॉक्यूमेंट रखना है, जिसे अपलोड किया जा सके।
    • आपको अपने ब्राउजर या गूगल क्रोम में आपनी लोकेशन को ऑन रखना होगा, जिससे वीडियो केवाईसी (KYC) के जरिए आप ऑनलाइन अकाउंट खोल सकें।

    ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के स्टेप्स

    • आपको सबसे पहले बैंकिग अकाउंट के ऑप्शन में से एक को सिलेक्ट करना है, जिसमें आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।
    • अपनी आइडेंटिटी चेक में मोबाइल, आधार, पैन आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • इसके बाद आप अपने पर्सनल डिटेल्स डालेंगे। इसके बाद आप बैंक की सर्विस को सिलेक्ट करेंगे।
    • आखिरी स्टेप में वीडियो केवाईसी को पूरा करेंगे, जिसके बाद आप अकाउंट के सारे फीचर्स का फायदा ले सकते हैं।

    पीएनबी का ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के फायदे

    • इसमें आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhaaar Card) का ऑनलाइन और तुरंत वैलिडेशन हो जाता है।
    • बैंक आपको ओटीपी के जरिये केवाईसी सर्विस देता है। ये सर्विस बैंक के ऑफलाइन केवाईसी से आसान होती है।
    • इसमें आपके पास डेबिट कार्ड, चेक बुक, ई-स्टेटमेंट जैसे कई बैंकिंग सर्विस के ऑप्शन मौजूद होते हैं।
    • आप तुरंत अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाने में टाइम लगता है।
    • इसमें आप तुरंत वीडियो के जरिये केवाईसी का लाभ उठा सकते हैं।