अगर सामने नहीं आए ग्राहक तो पीएनबी बंद कर देगा उनके खाते, आरबीआइ का है निर्देश
इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर के तहत ओटीपी आधारित खातों का संचालन कर रहे ग्राहकों के लिए आरबीआइ ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब अगर ये खाताधारक ग्राहक सामने नहीं आते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक उनके खाते बंद कर देगा।

कानपुर, जागरण संवाददाता । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में पिछले वर्ष 12 अप्रैल को स्थापना दिवस से शुरू हुए ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर) ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित खातों की एक वर्ष के अंदर सामने आकर केवाईसी न कराई तो उनका संचालन बंद हो जाएगा। रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएनबी ने भी अपने सभी शाखा प्रबंधकों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि यदि वर्ष में दो लाख रुपये से ऊपर खाते में जमा या एक लाख से ऊपर का बैलेंस हुआ तो भी संचालन रोक दिया जाएगा।
कोरोनाकाल के दौरान पिछले वर्ष पंजाब नेशनल बैंक ने नया खाता खोलने के इच्छुक लोगों को राहत दी थी। उन्हें बैंक शाखा तक नहीं आना था और मोबाइल व ओटीपी के जरिए वे ई-केवाईसी लगाकर अपना खाता खोल सकते थे। इसमें वीडियो काल से ही उनकी केवाईसी भी हो जानी थी। अब एक वर्ष इस योजना का पूरा हो गया है। इस संबंध में रिजर्व बैंक के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं।
इसमें साफ कहा गया है कि ई-केवाईसी के सभी खाताधारक एक वर्ष के अंदर अपनी केवाईसी जमा कर दें, अन्यथा खाते का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी खाते के एक वर्ष के पूरा होने पर अगर उसमें एक लाख रुपये से अधिक का बैलेंस होगा तो भी उसका संचालन तब तक के लिए बंद कर दिया जाएगा जब तक कि उसकी केवाईसी बैंक आकर जमा नहीं कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।