Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने लोगों ने खूब भरवाया डीजल-पेट्रोल, 20.7 प्रतिशत अधिक रही बिक्री

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 07:11 PM (IST)

    Petrol Sales कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित सितंबर 2020 की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 20.7 प्रतिशत अधिक रही है। हालांकि अगस्त 2022 की तुलना में सितंबर में पेट्रोल की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    Hero Image
    सितंबर में पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सितंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में खासा उछाल देखा गया। आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने और त्योहारी मौसम के करीब आने से पेट्रो पदार्थों की बिक्री बढ़ी है। सितंबर में पेट्रोल की बिक्री 13.2 प्रतिशत बढ़कर 26.5 लाख टन हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.4 लाख टन रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामारी से बुरी तरह प्रभावित

    वहीं कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित सितंबर 2020 की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 20.7 प्रतिशत अधिक रही है। हालांकि अगस्त 2022 की तुलना में सितंबर में पेट्रोल की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री में सितंबर 2022 के दौरान 22.6 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज की गई है।

    डीजल की बिक्री

    पिछले महीने कुल 59.9 लाख टन डीजल की बिक्री हुई। वहीं कोरोना प्रभावित सितंबर 2020 की तुलना में डीजल बिक्री 23.7 प्रतिशत अधिक रही है। अगस्त की तुलना में पिछले महीने डीजल की मांग में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। अगस्त में यह जुलाई की तुलना में पांच प्रतिशत गिर गई थी। उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में मानसूनी बारिश का मौसम खत्म हो जाने और कृषि गतिविधियों में तेजी आने से डीजल की मांग को समर्थन मिला।

    पेट्रोल-डीजल की बिक्री में गिरावट

    जुलाई और अगस्त में मानसून के सक्रिय रहने से मांग कम रही और पेट्रोल-डीजल की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। हवाई परिवहन गतिविधियों के जोर पकड़ने से विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग भी एक साल पहले की तुलना में सितंबर में 41.7 प्रतिशत उछलकर 5.44 लाख टन हो गई। सितंबर 2020 की तुलना में यह वृद्धि 81.3 प्रतिशत रही है।

    इसी तरह रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी की बिक्री भी पिछले महीने 5.4 प्रतिशत बढ़कर 24.8 लाख टन हो गई। सितंबर 2020 की तुलना में एलपीजी की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़ी है।

    यह भी पढ़ें - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का आईपीओ लाने की दिशा में सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की

    यह भी पढ़ें - Edible Oil: नहीं होगी खाद्य तेलों की कीमतों में वृद्धि, सरकार ने आयात शुल्क छूट को मार्च 2023 तक बढ़ाया