Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: अगस्त के पहले दिन महंगा हुआ कच्चा तेल, आज इतने रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल और डीजल

मंगलवार 1 अगस्त को तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कल बढ़ीं जिसके बाद आज तेल की कीमतों को अपडेट किया गया है। आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपडेट किया जाता है। यहां जानें कि आपके शहर में तेल की कीमतें कितनी हैं।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Tue, 01 Aug 2023 07:11 AM (IST)Updated: Tue, 01 Aug 2023 07:11 AM (IST)
Petrol diesel price today: Know what is the rate of petrol and diesel in your cites?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अगर आप वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल तेल कंपनियों ने आज अगस्त महीने के पहले दिन तेल के दाम को अपडेट कर दिया है। कल कारोबारी समय के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

loksabha election banner

ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी चढ़कर 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल के महंगे होने के बावजूद आज तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत पहुंचाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। चलिए जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है।

राजधानी समेत अन्य मेट्रो शहरों में क्या है तेल का भाव?

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

एनसीआर सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है रेट?

  • नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

रोज सुबह 6 बजे तेल के भाव होते हैं अपडेट

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे देश के हर छोटे-बड़े शहर के लिए तेल की कीमतें अपडेट करती हैं। यदि आप हर दिन अपने फोन पर तेल के नवीनतम भाव जानना चाहते हैं, तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।

बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल की कीमतों का लेटेस्ट अपडेट फोन पर देती है। बस अपने फोन से पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजें जिसके बाद आपको नवीनतम तेल की कीमतें मिल जाएंगी।

वहीं, अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप RSP 102072 से 92249 92249 पर एसएमएस करके तेल की कीमत जान सकते हैं।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.