Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, चेक करें आपके शहर में क्या है नया रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 07:45 AM (IST)

    Petrol Diesel Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत लगातार कम होती जा रही है। गुरुवार सुबह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया है। आप भी अपने शहर का रेट पता कर लें।

    Hero Image
    Petrol Diesel Price Today: check rates in Noida Ghaziabad Gurugram Faridabad Delhi Jaipur and other cities

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने डीजल (Petrol) और पेट्रोल (Diesel) का नया रेट (Petrol Diesel Price Today) अपडेट कर दिया है। गुरुवार सुबह जारी नए रेट के अनुसार कुछ शहरों में तेल के दाम में बदलाव किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है। इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में सरकार कमी ला सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के चार महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपये और डीजल के लिए 92.76 रुपये देने पड़ रहे हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    किस शहर में क्या है कीमत

    • दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये हो गया है।
    • गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 प्रति लीटर  है।
    • फरीदाबाद में पेट्रोल 97.15 रुपये और डीजल 90.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
    • पानीपत में पेट्रोल 96.52 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
    • बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • गया में पेट्रोल 108.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.95 पैसा बिक रहा है।
    • वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये हो गया है।

    कब घटेंगे तेल के दाम

    आपको बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घोषित करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल कच्चे तेल की कीमत में कमी आने के बावजूद भी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही हैं। इसका कारण यह है कि रियायती दरों पर तेल बेचने के कारण कंपनियों को बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाने को दी मंजूरी

    Railway Bonus 2022: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया 78 दिन के बोनस का एलान

    comedy show banner
    comedy show banner