नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today कच्चे तेल की तेजी पर को ब्रेक लगता नजर आ रहा है। ताजा अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड का भाव 1.76 डॉलर या 2.03 प्रतिशत गिरकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.08 प्रतिशत या 0.06 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 77.84 डॉलर प्रति बैरल पर है।

तेल कंपनियों की ओर से भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को आज भी समान दर पर रखा गया है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। बड़े महानगरों में भी दाम जस के तस बने हुए हैं।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • पटना में पेट्रोल 107.62 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 94.61 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के कर, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Air India में क्यों अपना निवेश बढ़ा रही है सिंगापुर एयरलाइन, जानें क्या है इसके पीछे की रणनीति

दोहरे संकट में घिरीं डेयरी कंपनियां, पहले मांग घटी, अब उत्पादन में कमी ने चुनौती बढ़ाई; SMP आयात की नौबत...

 

Edited By: Abhinav Shalya