दोहरे संकट में घिरीं डेयरी कंपनियां, पहले मांग घटी, अब उत्पादन में कमी ने चुनौती बढ़ाई; SMP आयात की नौबत...

एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर डेयरी फीड (पशु चारे) की 1.32 फीसद की कमी है। जबकि घरेलू स्तर पर यह आंकड़ा और भी कम है। पशु चारे में शामिल भूसे और घास की महंगाई भी बढ़ी है। (जागरण-फोटो)