Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal Loan: भूलकर भी इन कामों के लिए न लें कर्ज, एक बार फंसे तो निकलना होगा मुश्किल

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 10:40 PM (IST)

    अगर आप उन लोगों में से है जो बैंक से लोन लेते हैं तो आपके लिए यह खबर है। अकसर आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति एक बार कर्ज में फंसता है तो फिर कर्ज से बाहर नहीं निकल पाता।

    Hero Image
    Personal Loan: Do not take loan for these works even by mistake

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अगर में आपसे पूछू की आप लोन कब लेते हैं तो आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा जब मुश्किल परिस्थिति आती है तब आप लोन लेते हैं। लोन की जरूरत पड़ने पर हम सबसे पहले बैंक की ओर ही देखते हैं, क्योंकि बैंक आपको कम समय में ज्यादा अमाउंट का लोन दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बात जल्दी लोन मिलने की आती है तो सबसे जल्दी पर्सनल लोन मिलता है, इसमें बैंक आपसे ज्यादा कागजात नहीं मांगता। बैंक आपके क्रेडिट हिस्ट्री और रेगुलर आय के हिसाब से आपको जल्द ही पर्सनल लोन दे देता है।

    लेकिन आपको पर्सनल लोन लेने से पहले सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि पर्सनल लोन पर बैंक ज्यादा ब्याज दर चार्ज करते है इसलिए बहुत सोच समझकर यह लोन लेना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आपको किन कामों के लिए पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए जिससे आप लोन के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

    निवेश करने के लिए

    आप भूलकर भी पर्सनल लोन का इस्तेमाल निवेश करने के लिए मत करें। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा रिटर्न कमा लेंगे और फिर लोन चुकाएंगे तो आप बहुत बड़ा रिक्स ले रहे हैं।

    लोन लेकर निवेश करने की सलाह आपको कोई नहीं देगा। आपको सिर्फ उन्हीं पैसों को निवेश करना चाहिए जो आपके लिए जरूरत की खर्च के अलावा मौजूद हैं।

    अपने शौक पूरे करने के लिए

    अकसर लोग दिखावे के लिए कुछ भी करते हैं चाहे उन्हें महंगी चीजें ही क्यों न खरीदनी पड़े। लोन लेकर महंगी चीजें ना खरीदें नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे। महंगी चीजों का शौक आपके खर्च को बढ़ाता है जिससे आपकी आदत बिगड़ती है और फिर आप उस आदत को पूरा करने के लिए और लोन लेते हैं। इसी तरह आप लोन के जाल में फंसते चले जाते हैं।

    कर्ज लौटाने के लिए

    अकसर लोग इस रास्ते को आसान मानते हैं कि अगर उन्हें लोन चुकाना है तो तो वो उस लोन की चुकती के लिए एक और लोन ले लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप ऐसा न करें। अगर आप एक कर्ज उतारने के लिए दूसरा कर्ज लेंगें तो आपको कर्ज कभी खत्म नहीं होगा।