Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saving Account पर ये बैंक दे रहे हैं FD जैसा ब्याज, ग्राहकों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

    Highest savings account interest rate बैंकों की ओर से पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इसके बाद कुछ बैंक 7 प्रतिशत तक की ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से....

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 17 Jun 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    सेविंग अकाउंट पर स्मॉल फाइनेंस बैंक, कमर्शियल बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दे रहे हैं। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। RBI की ओर से ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद एफडी के साथ-साथ सेविंग अकाउंट पर भी कुछ बैंक आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। सेविंग अकाउंट एफडी से काफी अलग होता है और इसमें पैसा निकालने और जमा करने की कोई भी सीमा नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपनी रिपोर्ट में उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने निवेशकों को 7 प्रतिशत तक की ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

    एयरटेल पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर

    एयरटेल पेमेंट बैंक में एक लाख से लेकर दो लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक एक लाख रुपये तक के निवेश पर दो प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

    ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर

    ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट में 15 लाख से अधिक डिपॉजिट रखने पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 5 लाख के जमा पर सेविंग डिपॉजिट पर 4 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है।

    Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर

    Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एक लाख के डिपॉजिट पर 3.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक लाख से पांच लाख के डिपॉजिट पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, पांच लाख से अधिक के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।

    AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर

    AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

    फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर

    फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 5 लाख से अधिक के बैलेंस पर 7.11 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है और एक लाख से लेकर पांच लाख तक के बैलेंस पर 6.11 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।