Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome बिक जाएगा? भारतीय मूल के शख्स ने रखा ₹3 लाख करोड़ का ऑफर, पर खुद की जेब में कितने?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:54 AM (IST)

    अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Perplexity AI के फाउंडर अरविंद श्रीनिवास ने गूगल क्रोम को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। भारतीय मूल के अरविंद का यह प्रस्ताव उनकी कंपनी के वैल्यूएशन से भी अधिक है। Perplexity AI ने निवेशकों से लगभग 1 अरब डॉलर जुटाए हैं जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 14 अरब डॉलर है। गूगल पर रेगुलेटरी प्रेशर के बीच यह ऑफर आया है।

    Hero Image
    ये भारतीय मूल का शख्स खरीदना चाहता है गूगल क्रोम

    नई दिल्ली। अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Perplexity AI के फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर (3,02,152 करोड़ रु से भी अधिक) का ऑफर पेश किया है। बता दें कि अरविंद भारतीय मूल के हैं और उनका ये ऑफर उनकी खुद की कंपनी की वैल्यूएशन से भी ज्यादा है। Perplexity AI एक तीन साल पुराना स्टार्टअप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Gift Nifty में जोरदार तेजी, शेयर बाजार में मजबूती की उम्मीद! US-Asian मार्केट भी उछले

    कितनी है Perplexity AI की वैल्यू

    Perplexity AI ने ने एनवीडिया और सॉफ्टबैंक समेत कुछ निवेशकों से लगभग 1 अरब डॉलर जुटाए हैं। ये फंड इसने 14 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर जुटाए हैं। यानी जितना ऑफर इसके सीईओ ने गूगल क्रोम को खरीदने के लिए पेश किया है, उतनी वैल्यू कंपनी की भी नहीं।

    कंपनी का दावा है कि कई फंड्स ने इस डील के लिए पूरी तरह से फंड मुहैया कराने की पेशकश की है। हालाँकि किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

    गूगल पर किस बात का दबाव

    Perplexity AI का ऑफर गूगल पर रेगुलेटरी प्रेशर के बीच सामने आया है। दरअसल अमेरिकी न्याय विभाग ऑनलाइन सर्च में गैरकानूनी एकाधिकार के एक अदालती फैसले को दूर करने के उपाय तलाश रहा है।

    एक प्रस्तावित उपाय में गूगल को क्रोम बेचने के लिए मजबूर किया जाना शामिल है। गूगल ने कहा है कि उसकी अपील करने की योजना है और इसका ब्राउज़र बेचने का कोई इरादा नहीं है।

    लग सकते हैं कई साल

    जानकारों का अनुमान है कि अगर कानूनी प्रोसेस शुरू भी होती है, तो इसमें कई साल लग सकते हैं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुँच सकता है। बता दें कि ओपनएआई, याहू और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे गूगल के प्रतिद्वंद्वियों ने भी क्रोम में रुचि दिखाई है। जबकि डकडकगो के सीईओ ने इसके संभावित जबरन सेल-वैल्यू का अनुमान 50 बिलियन डॉलर से कम नहीं लगाया है।

    और कौन हैं Perplexity AI के फाउंडर्स

    2022 में अरविंद श्रीनिवास ने डेनिस यारात्स, जॉनी हो और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर Perplexity AI की शुरुआत की थी। ये अपने कंवर्जेशनल एआई सर्च इंजन के साथ तेजी से डेवलप हुआ है, जो रियल टाइम में मनचाहे उत्तर देता है।