PC Jeweller जुटाएगी 500 करोड़ का फंड, FY26 में कर्ज के जाल से निकलना है मकसद
PC Jeweller वित्त वर्ष 26 के अंत तक कर्ज मुक्त (Debt Free) होने की योजना बना रही है। कंपनी प्रमोटरों और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाएगी। इस योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। कंपनी 9.72 करोड़ कन्वर्टिबल वॉरंट्स जारी करके 175 करोड़ रुपये जुटाएगी। पीसी ज्वेलर ने SBI के नेतृत्व में 14 बैंकों के साथ समझौता किया है।

नई दिल्ली। पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller) ने इस वित्त वर्ष यानी FY26 के अंत तक कर्ज मुक्त होने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी अपने कर्ज को समय से पहले चुकाने के लिए प्रमोटरों और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाएगी। पीसी ज्वेलर के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिल्ली स्थित पीसी ज्वेलर के कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी की ओनरशिप वाले हैं। गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 9.72 करोड़ फुली कंवर्टिबल वॉरंट्स जारी करके 175 करोड़ रु जुटाने का प्लान बनाया है।
ये वॉरंट्स प्रमोटर बलराम गर्ग को 18 रु प्रति की दर से जारी किए जाएंगे, जो कि पेड-अप शेयरों में बदले जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें - Gift NIfty में कमजोरी, शेयर बाजार में गिरावट की आशंका! आखिर क्या है वजह?
कितने शेयर किए जाएंगे अलॉट?
पीसी ज्वेलर के बोर्ड ने 'नॉन-प्रमोटर, पब्लिक कैटेगरी' के तहत 18.05 करोड़ शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी है। कंपनी 18 रु प्रति शेयर की दर से 18.05 करोड़ शेयर जारी करके 325 करोड़ रुपये जुटाएगी।
लोन सेटलमेंट एग्रीमेंट के बाद दर्ज किया प्रॉफिट
सितंबर 2024 में, पीसी ज्वैलर ने अपने बकाया कर्ज को चुकाने के लिए SBI के नेतृत्व में 14 बैंकों के एक ग्रुप के साथ समझौता किया। कंपनी पर 31 मार्च, 2024 तक लगभग 4,100 करोड़ रुपये का कर्ज था। लोन सेटलमेंट के जरिए पीसी ज्वेलर ने पिछले वित्त वर्ष (FY25) में 577.70 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।
जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में, कंपनी को 629.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं इसकी कुल इनकम 2024-25 में बढ़कर 2,371.87 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 669.87 करोड़ रुपये थी।
PC Jeweller के शेयर पर रखें नजर
फंड जुटाने की खबर के बाद आज शुक्रवार को कंपनी के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इससे पहले गुरुवार को BSE पर कंपनी का शेयर 0.31 रु या 1.68 फीसदी की मजबूती के साथ 18..74 रु पर बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।