Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gift NIfty में कमजोरी, शेयर बाजार में गिरावट की आशंका! आखिर क्या है वजह?

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:55 AM (IST)

    आज कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन Stock Market में कमजोर शुरुआत की आशंका है। Gift Nifty में गिरावट और Asian Markets में मिले-जुले रुख के कारण यह संकेत मिल रहा है। कल Nifty-50 सूचकांक भी फिसला था निवेशकों में सतर्कता का माहौल है। आईटी एफएमसीजी और फार्मा जैसे सूचकांकों में गिरावट आई जबकि मेटल और रियल्टी में बढ़त देखी गई। शेयर बाजार में निवेश से पहले सलाह अवश्य लें।

    Hero Image
    भारतीय शेयर बाजार में हो सकती है कमजोर शुरुआत

     नई दिल्ली। आज कारोबारी हफ्ते का अंतिम दिन है। शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी (GIFT NIFTY) में कमजोरी दिख रही है। सुबह साढ़े 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी 54 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 25,282.50 पर है। आज अभी तक के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 25,316 तक ऊपर गया है, जबकि नीचे की ओर 25,268.50 तक फिसला है। जबकि इसका पिछला क्लोजिंग लेवल 25,336.50 का रहा था। गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहा है कि आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Tariff पर घमासान के बीच US Stock Market में उछाल, पर दबाव में एशियाई बाजार

    US और Asian Stock Markets का हाल

    उधर गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तो मजबूती आई, मगर आज एशियाई बाजारों में तेजी नहीं है। अमेरिकी बाजार में एसएंडपी 500 0.27% बढ़कर 6,280.46 पर, नैस्डैक 0.09% बढ़कर 20,630.67 और डॉव जोन्स 192 अंक या 0.43% बढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ।

    मगर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। चीन का SSE Composite लगभग सपाट 3,511.37 पर है, जबकि जापान का Nikkei मात्र 7 अंक चढ़कर 39,653.76 पर, और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang-Seng 47.23 अंक की मजबूती के साथ 24,075.60 पर और साउथ कोरिया का Kospi 1.18 अंक गिरकर 3,182.05 पर है।

    गुरुवार को फिसला Nifty

    FY26 की पहली तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों में सतर्कता और टैरिफ की चिंताओं के बीच गुरुवार को निफ्टी-50 सूचकांक 0.47% की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 0.45% की गिरावट के साथ 56,956.00 पर बंद हुआ।

    कल आईटी, एफएमसीजी और फार्मा जैसे प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं मेटल और रियल्टी में बढ़त दर्ज की गई थी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)