Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm: क्‍या आपके पेटीएम खाते में भी पड़े हैं पैसे? अकाउंट से लेकर Fastag तक, यहां है हर सवाल का जवाब

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:01 PM (IST)

    पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआइ के तेवर में कोई नरमी नहीं है हालांकि ग्राहकों की दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय ने 29 फरवरी तक इस बैंक के खाते से पैसे निकालने या इसके वैलेट में पैसे डालने की जो सीमा तय की थी उसे अब बढ़ा कर 15 मार्च 2024 कर दिया गया है। यानी 15 मार्च तक ग्राहक अब खाते में राशि जमा भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    आप वालेट में जमा पैसे को अपने पीपीबीएल या अन्य बैंक खाते में हस्तांतरित कर सकते हैं।

    जेएनएन, नई दिल्ली। आरबीआइ (RBI) की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर सख्ती के बाद इसके ग्राहकों के मन में तमाम तरह के सवाल उमड़ रहे हैं। इसमें तय समयसीमा के बाद बचत और चालू खातों से पैसा निकालना प्रमुख है। पीपीबीएल के ग्राहकों के तमाम सवालों के जवाब देने के लिए आरबीआइ ने एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) जारी किया है। इसमें तमाम प्रकार के सवालों के जवाब दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 15 मार्च 2024 के बाद बचत व चालू खातों से निकासी और पीपीबीएल की ओर से जारी डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा?

    हां। ग्राहक खाते में पैसा उपलब्ध रहने तक निकासी या इसको ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसी प्रकार, डेबिट कार्ड से भी खाते में पैसा उपलब्ध रहने तक निकासी की जा सकेगी।

    क्या 15 मार्च के बाद बचत या चालू खाते और वालेट में पैसा जमा हो सकेगा?

    15 मार्च के बाद पीपीबीएल के किसी भी खाते या वालेट में पैसा जमा या ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, इनमें ब्याज, कैशबैक या अन्य प्रकार का रिफंड जमा हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank को मिली RBI से बड़ी राहत, 15 मार्च तक का मिला समय

    क्या 15 मार्च के बाद पीपीबीएल खाते में वेतन लिया जा सकेगा?

    15 मार्च 2024 के बाद पीपीबीएल के खातों में वेतन या इस प्रकार का अन्य जमा नहीं लिया जा सकेगा। इसी प्रकार, इन खातों में सब्सिडी या अन्य लाभ भी नही मिल सकेंगे। ग्राहक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

    क्या पीपीबीएल खाते से स्वत: बिजली या अन्य प्रकार के बिल जमा होने की सुविधा जारी रहेगी?

    नेशनल आटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस (एनएसीएच) के जमा और निकासी के प्रविधानों के अनुसार, खाते में पैसा उपलब्ध रहने तक बिजली, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, लोन की किस्त समेत अन्य प्रकार के सभी बिल स्वत: जमा होते रहेंगे। 15 मार्च के बाद पैसा खत्म होने पर यह सुविधा बंद हो जाएगी। ग्राहक असुविधा से बचने के लिए दूसरी व्यवस्था कर लें।

    यह भी पढ़ें: Paytm के बाद किसकी बारी? फिनटेक सेक्टर को लेकर जारी रहेगी RBI की सख्ती

    पीपीबीएल के वालेट में जमा पैसा 15 मार्च के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा?

    खाते की तरह पीपीबीएल के वालेट में जमा पैसा भी 15 मार्च 2024 के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, इससे केवल मर्चेंट या दुकानदारों को ही भुगतान किया जा सकेगा। इस तिथि के बाद वालेट में किसी भी प्रकार का टाप-अप या पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार के रिफंड और कैशबैक की जमा पर कोई रोक नहीं होगी।

    क्या मैं पीपीबीएल के खाते से जुड़े वालेट को बंद कर सकता हूं?

    हां। वालेट को बंद करने के लिए पीपीबीएल से संपर्क करना होगा या इसके बैंकिंग पर जाकर आवेदन करना होगा। आप वालेट में जमा पैसे को अपने पीपीबीएल या अन्य बैंक खाते में हस्तांतरित कर सकते हैं। साथ ही इस पैसे का खरीदारी में इस्तेमाल या रिफंड की मांग की जा सकती है।

    क्या 15 मार्च के बाद फास्टैग में उपलब्ध बकाया राशि इस्तेमाल हो सकेगी या इसे रिचार्ज किया जा सकेगा? पीपीबीएल के फास्टैग में जमा राशि क्या दूसरे बैंक के फास्टैग में ट्रांसफर हो सकेगी?

    15 मार्च के बाद पीपीबीएल की ओर से जारी फास्टैग की राशि टोल भुगतान में इस्तेमाल हो सकेगी, लेकिन इसे रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। पीपीबीएल के फास्टैग में उपलब्ध राशि को दूसरे बैंक के फास्टैग में ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। आप पीपीबीएल की ओर से जारी फास्टैग को बंद करके रिफंड की मांग कर सकते हैं।

    मेरा पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता है। क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि (जिसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक एजेंट भी कहा जाता है) 15 मार्च, 2024 के बाद मेरे खाते से धनराशि निकालने में मेरी मदद कर सकता है?

    हाँ। पेटीएम पेमेंट्स बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक एजेंट) आपके खाते में उपलब्ध शेष राशि तक आपके बैंक खाते से पैसे निकालने में आपकी मदद कर सकता है।

    क्या मैं 15 मार्च 2024 के बाद अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से यूपीआई/आईएमपीएस के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकता हूं?

    हाँ। आप अपने खाते में उपलब्ध शेष राशि तक यूपीआई/आईएमपीएस के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से अपना पैसा निकाल सकते हैं।

    क्या मैं 15 मार्च, 2024 के बाद यूपीआई/आईएमपीएस के माध्यम से अपना पैसा अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकता हूं?

    नहीं। आप 15 मार्च 2024 के बाद अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसा अंतरित नहीं कर सकते।

    क्या मैं आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के तहत बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से आहरण कर सकता हूं?

    हाँ। आप अपने खाते में उपलब्ध शेष राशि तक, एईपीएस प्रमाणीकरण का उपयोग करके आहरण जारी रख सकते हैं।

    नोटः अगर आपके मन में भी पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ा कोई सवाल है, जिसका जवाब आप पाना चाहते हैं तो आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर (https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Faqs.aspx?ID=129) पर विजिट कर सकते हैं।