Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल बिजनेस Microsoft को बेचने के बाद अब क्या करती है Nokia? दिवालिया नहीं हुई, बल्कि ऐसे बन गई ₹2 लाख करोड़ की कंपनी

    साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया (Nokia History) के डिवाइस (Nokia Mobile) और सर्विस बिजनेस को खरीदा था लेकिन यह एंड्रॉयड और आईओएस से मुकाबला नहीं कर पाया। 2016 में नोकिया ब्रांड को एचएमडी ग्लोबल को बेच दिया गया। वर्तमान में नोकिया 5G और 6G टेक्नोलॉजी के लिए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंटरप्राइज सॉल्यूशंस क्लाउड कंप्यूटिंग और ऑप्टिकल नेटवर्क्स जैसी सर्विसेज पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    अब क्या करती है नोकिया, क्या हैं इसके बिजनेस

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए साल 2014 में नोकिया (Nokia Mobile) के डिवाइस और सर्विस बिजनेस को 5.44 बिलियन यूरो (आज के हिसाब से करीब 55680 करोड़ रु) में खरीद लिया था। लेकिन यह बिजनेस एंड्रॉयड और आईओएस के साथ मुकाबला करने में विफल रहा, जिसके नतीजे में खुद माइक्रोसॉफ्ट को भी नुकसान हुआ और इसने साल 2016 में नोकिया ब्रांड को एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) को बेच दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर एक समय था, जब मोबाइल फोन मार्केट में Nokia की टक्कर लेना भी बहुत मुश्किल था। खासकर भारत में नोकिया की मार्केट पर जोरदार पकड़ थी। पर मोबाइल बिजनेस बेचने के बाद नोकिया बंद नहीं हुई, बल्कि इसने कई सर्विसेज पर फोकस किया और आज ये एक बड़ी कंपनी है।

    अब क्या करती है Nokia

    नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर

    अब नोकिया के कोर बिजनेस में नोकिया 5G और फ्यूचर की 6G टेक्नोलॉजीज समेत मोबाइल नेटवर्क के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करना शामिल है। 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को इस सेगमेंट से करीब 19500 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल हुआ।

    एंटरप्राइज सॉल्यूशंस

    कंपनी मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और परिवहन जैसी इंडस्ट्रीज के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इजिसमें बेहतर सिक्योरिटी और एफिशिएंसी के लिए प्राइवेट नेटवर्क भी शामिल हैं।

    क्लाउड एंड कम्प्यूटिंग

    नोकिया ग्राहकों को नेटवर्क ऑटोमैशन के लिए क्लाउड टेक्नोलॉजीज और एआई का फायदा उठाने में मदद करती है।

    ये भी पढ़ें - SBI के बाद, बैंक ऑफ इंडिया ने भी RCom-अनिल अंबानी को घोषित किया Fraud, Rpower और Rinfra के शेयर हो सकते हैं धड़ाम

    ऑप्टिकल एंड फिक्स्ड नेटवर्क्स

    कंपनी हाई-परफॉर्मेंस डेटा सेंटर, आईपी/एमपीएलएस और ऑप्टिकल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रोवाइड करती है।

    सर्विसेज एंड लाइसेंसिंग

    नोकिया नेटवर्क मैनेजमेंट, सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समेत कई तरह की अन्य सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। इतनी ही नहीं नोकिया एनर्जी और रिसोर्सेज, डिफेंस टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड एजुकेशन और ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स में भी अपनी सेवाएं देती है।

    रेवेन्यू और मार्केट कैपिटल

    साल 2024 में नोकिया का कुल रेवेन्यू 1.96 लाख करोड़ रु रहा। वहीं इस समय इसकी मार्केट कैपिटल 2 लाख करोड़ रु से अधिक है।