Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 6,750 पेट्रोल पंप चलाती है रूस की ये कंपनी, अब देश में करेगी 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:39 PM (IST)

    Nayara Energy News रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट द्वारा प्रवर्तित नायरा एनर्जी ने 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। साथ ही उसने यूरोपीय संघ द्वारा उस पर लगाए गए नवीनतम प्रतिबंधों को अन्यायपूर्ण और भारत के हितों के लिए हानिकारक बताया है। यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के 18वें पैकेज को पिछले हफ्ते मंजूरी दी गई थी।

    Hero Image
    रोसनेफ्ट की नायरा एनर्जी लिमिटेड में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    नई दिल्ली| Nayara Energy News : रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट द्वारा प्रवर्तित नायरा एनर्जी (Nayara Energy ) ने 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उसने यूरोपीय संघ द्वारा उस पर लगाए गए नवीनतम प्रतिबंधों को अन्यायपूर्ण और भारत के हितों के लिए हानिकारक बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ (EU) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के 18वें पैकेज को पिछले हफ्ते मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य उसके राजस्व स्त्रोतों को कमजोर करना था। नायरा एनर्जी उन कंपनियों में से एक थी, जिन पर प्रतिबंध लगाए गए थे।

    कंपनी ने कहा कि जहां कई यूरोपीय देश विभिन्न स्त्रोतों से रूसी ऊर्जा का आयात जारी रखे हैं। वहीं ईयू रूसी कच्चे तेल को प्रोसेस करने वाली भारतीय इकाई को दंडित कर रही है। रोसनेफ्ट की नायरा एनर्जी लिमिटेड में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसे पहले एस्सार आयल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

    यह भी पढ़ें- 2400% बढ़ा दिवालिया हो चुकी कंपनी का प्रॉफिट तो रॉकेट बने शेयर, बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड; वारी एनर्जी से है कनेक्शन

    गुजरात में तेल रिफाइनरी चलाती है कंपनी

    नायरा गुजरात के वडिनार में दो करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक तेल रिफाइनरी और 6,750 से अधिक पेट्रोल पंपों का संचालन करती है। एक निवेश समूह केसानी एंटरप्राइजेज कंपनी के पास नायरा में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    केसानी का स्वामित्व रूस की यूनाइटेड कैपिटल पार्टनर्स (यूसीपी) और हारा कैपिटल सार्ल के पास है। हाल ही में यह खबर भी आई है कि रोसनेफ्ट इस रिफाइनरी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलना चाहती है।

    यह भी पढ़ें- Income Tax Bill में बड़े बदलाव: अब ITR लेट फाइल करने पर भी मिलेगा TDS रिफंड, जानें और क्या-क्या मिलेगी राहत?

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)