Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में अपरेंटिस इकोसिस्टम मजबूत करने के लिए NAPS में DBT को किया लॉन्च, युवाओं को होगा फायदा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 01:07 PM (IST)

    DBT in NAPS नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम को 2016 में शुरू किया गया था। 2016 के बाद से 31 जुलाई 2023 तक 25 लाख युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं। इस स्कीम में अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को शुरू कर दिया गया है। इसका लाभ देश के अलग-अलग राज्यों में अपरेंटिस ट्रेनिंग करने वाले लाखों युवाओं को मिलेगा। ( फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम को 2016 में शुरू किया गया था।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देशभर में अपरेंटिस ट्रेनिंग में इंडस्ट्री और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS)) में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer (DBT)) स्कीम लॉन्च की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्कीम के लिए सरकार ने करीब 15 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसका फायदा अप्रेंटशिप ट्रेनिंग करने वाले एक लाख से ज्यादा युवाओं को मिलेगा। यह स्किल डेवलपमेंट में नया दौर शुरू करने में मदद करेगा।

    नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS)

    नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम को 2016 में शुरू किया गया था। 2016 के बाद से 31 जुलाई, 2023 तक 25 लाख युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं। 2.6 लाख युवा वित्त वर्ष 2023-24 में ट्रेनिंग ले चुके हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को क्वालिटी ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। 

    ट्रेनिंग सेंटर्स में हो रहा इजाफा

    सरकार की ओर से सभी सेक्टर्स के लिए क्वालिटी ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए इनिशिएटिव उठाए जा रहे हैं। इसी स्कीम के तहत ट्रेनिंग सेंटर्स की संख्या बढ़कर 2023-24 में 40,665 हो गई है, जो कि 2018-19 में 6,755 थी।

    प्रधान की ओर से कहा गया कि NAPS के शुरू होने के बाद महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपरेंटिस ट्रेनिंग सेंटर्स में 488 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

    नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) की उपलब्धियां

    • वित्त वर्ष 2023-24 में 2.6 लाख लोगों ने ट्रेनिंग ली है।
    • पिछले पांच सालों में अपरेंटिस करने वाली महिलाओं की संख्या में 7 गुना का इजाफा हुआ है। इनकी संख्या वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 1.48 लाख हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2018-19 में 22,427 थी।
    • अपरेंटिस में 23 से 26 साल के युवाओं की संख्या 9 लाख से अधिक थी।