Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत के पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले! रैपिड रेल स्टेशन से निलकते ही मिलेगी कैब, जानें कहां-कहां मिलेगी सर्विस?

    UBER ने NCRTC के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत अब यात्रियों को दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड रेल कॉरिडोर के स्टेशनों पर सीधे कैब ऑटो और दोपहिया गाड़ियों की सुविधा मिलेगी। अभी यह सेवा आनंद विहार साहिबाबाद गाज़ियाबाद और मेरठ साउथ जैसे स्टेशनों पर शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे पूरे कॉरिडोर के बाकी हिस्से चालू होंगेयह सुविधा सभी 25 स्टेशनों पर उपलब्ध हो जाएगी।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:47 PM (IST)
    Hero Image
    उबर और नमो भारत के बीच करार, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के स्टेशनों पर मिलेगी कैब-ऑटो की सुविधा।

    नई दिल्ली| दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के लोगों के लिए सफर अब और भी आसान होने वाला है। ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत अब यात्रियों को दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड रेल कॉरिडोर (Namo Bharat Rapid Rail Corridor) के स्टेशनों पर सीधे कैब, ऑटो और दोपहिया गाड़ियों की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी यह सेवा आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद और मेरठ साउथ जैसे स्टेशनों पर शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे पूरे कॉरिडोर के बाकी हिस्से चालू होंगे, उबर की यह सुविधा सभी 25 स्टेशनों पर उपलब्ध हो जाएगी।

    इस फैसले से यात्रियों को "लास्ट माइल कनेक्टिविटी" यानी स्टेशन से घर या ऑफिस तक की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अब लोगों को बस, रिक्शा या दूसरी सवारी ढूंढने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि स्टेशन पर उतरते ही उबर की कैब या ऑटो आसानी से मिल जाएंगे। 

    मिलेगा 50% तक का बंपर डिस्काउंट

    उबर ने नए यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। साइन-अप करने पर पहली 5 कैब राइड्स पर 25% (₹75 तक) और पहली 5 मोटो राइड्स पर 50% (₹30 तक) की छूट मिलेगी। ये ऑफर साइन-अप के 15 दिनों तक मान्य रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- दुबई घूमना हुआ सस्ता! सिर्फ ₹16 हजार में मिल रहा रिटर्न टिकट; 50% तक छूट का भी ऑफर, पढ़ें पूरी खबर

    भीड़ घटाने उठाया कदम

    उबर इंडिया (Uber India) और दक्षिण एशिया के आपूर्ति प्रमुख मनीष बिंद्रानी ने कहा कि यह साझेदारी न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि शहरों में प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम करेगी। उनके मुताबिक, जब लोग निजी वाहनों की बजाय साझा परिवहन चुनेंगे, तो सड़कों पर भीड़ घटेगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा।

    बेहतर होगी यातायात व्यवस्था

    एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कदम से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा अपनाएंगे। इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और लोगों का भरोसा रैपिड रेल जैसी बड़ी परियोजनाओं पर और मजबूत होगा।

    यह भी पढ़ें- बिहार को ₹13000 करोड़ की सौगात: ट्रेन, सड़क और 6 लेन वाला पुल; पीएम मोदी कल कितने प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन?

    दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर देश की सबसे बड़ी और आधुनिक परिवहन परियोजनाओं में से एक है। ऐसे में उबर की यह सुविधा यात्रियों के लिए सफर को और आरामदायक और सुगम बना देगी।