Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई घूमना हुआ सस्ता! सिर्फ ₹16 हजार में मिल रहा रिटर्न टिकट; 50% तक छूट का भी ऑफर, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    सितंबर से दुबई और पूरे यूएई के फ्लाइट्स के दाम सितंबर से 20 से 30 फीसदी तक गिरने वाले हैं। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक जुलाई-अगस्त की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और ज्यादातर फैमिली UAE लौट चुकी हैं। अब डिमांड कम है और एयरलाइंस खाली सीटें भरने के लिए आक्रामक प्रमोशन ला रही हैं। नई दिल्ली से आपको 16 हजार रुपए में राउंड ट्रिप का टिकट मिल सकता है।

    Hero Image
    दुबई और यूएई के फ्लाइट्स के दाम सितंबर से 20 से 30 फीसदी तक गिरने वाले हैं।

    Dubai tour package : अगर आप दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि, सितंबर से दुबई और पूरे यूएई के फ्लाइट्स के दाम 20 से 30 फीसदी तक गिरने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सवाल है कि आखिर फ्लाइट्स इतनी सस्ती क्यों होने जा रही हैं? ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक, जुलाई-अगस्त की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और ज्यादातर फैमिली UAE लौट चुकी हैं।

    अब डिमांड कम है और एयरलाइंस खाली सीटें भरने के लिए आक्रामक प्रमोशन ला रही हैं। इस वजह से सितंबर को 'शोल्डर सीजन' कहा जा रहा है, जब फ्लाइट्स न हाई सीजन जितनी महंगी होती हैं और न ही पूरी तरह ऑफ सीजन जितनी सस्ती।

    कितना कम हुआ किराया?

    • दुबई से लंदन की रिटर्न टिकट अगस्त में Dh6,321 (1,49,773 रुपए) तक थी, जो अब Dh2,666 (63,169 रुपए) (वन-स्टॉप) मिल रही है।
    • दुबई से बैंकॉक का किराया Dh1,704 (40,375 रुपए) तक आ गया है।
    • पेरिस की टिकट Dh2,805 (66,463 रुपए) (वन-स्टॉप) और सिंगापुर की सिर्फ Dh1,430 (33,883 रुपए) मिल रही है।
    • मनीला, बाली और फुकेट जैसे डेस्टिनेशन Dh1,500 (35,541 रुपए) से Dh1,900 (45,019 रुपए) के बीच मिल रहे हैं।
    • नई दिल्ली से दुबई का राउंड ट्रिप करीब 16,761 रुपए में हो जाएगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडियो पर 15 सितंबर के बाद इतनी कीमत पर टिकटें मिल रही हैं। अभी यह कीमतें 36,662 से 37,260 रुपए तक हैं।

    यह भी पढ़ें: KGF से अब तक निकला कितना सोना? चौंका देगा आंकड़ा, जानिए भारत की सबसे गहरी और मशहूर खदान की पूरी कहानी

    ट्रैवल एजेंट्स क्या कह रहे?

    Arooha Travels के मैनेजिंग डायरेक्टर रशीद अब्बास ने कहा, "अगस्त की तुलना में अब टिकटें 20-30% सस्ती हो चुकी हैं। एयरलाइंस इस समय सबसे आक्रामक डिस्काउंट निकालती हैं। यूरोप और साउथ-ईस्ट एशिया के रूट्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं।"

    वहीं, Smart Travels के चेयरमैन अफ़ी अहमद के मुताबिक, "सितंबर में ज्यादातर कपल्स, सिंगल्स और रिटायर्ड लोग ट्रैवल करते हैं, जिनके ऊपर स्कूल-कॉलेज का बंधन नहीं होता। 5 से 7 दिन की शॉर्ट ट्रिप्स के लिए ये परफेक्ट टाइम है।"

    यह भी पढ़ें: ज़ाकिर खान की नेटवर्थ कितनी है? कहां-कहां से होती है कमाई? एक शो की फीस सुनकर रह जाएंगे हैरान!

    नेशनल एयरलाइंस की पेशकश

    सऊदी की नेशनल कैरियर Saudia Airlines ने तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 50% तक की छूट का ऐलान किया है। यह ऑफर बिज़नेस और इकॉनमी, दोनों क्लास के टिकटों पर लागू है।

    कब करें बुकिंग?

    विशेषज्ञों का मानना है कि मिडवीक यानी मंगलवार या बुधवार को फ्लाई करने से और ज्यादा बचत हो सकती है। साफ शब्दों में कहें तो अगर आप सितंबर में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यह सही वक्त है। कम भीड़, अच्छा मौसम और सस्ती टिकटें,  यानी अगर आप ट्रैवलर हैं तो यह आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है।