Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत कॉरिडोर में ग्रीन टेक्नोलॉजी की एंट्री, इन कंपनियों की साझेदारी से होगा मेन्टेनेंस हाई-टेक

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:20 AM (IST)

    डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने वुर्थ इंडस्ट्रियल सर्विसेज इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसका मकसद नमो भारत कॉरिडोर- देश का पहला सेमी-हाई स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के डिपो-स्तरीय मेंटेनेंस को और बेहतर और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है।इस प्रोजेक्ट को नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) बना रहा है।

    Hero Image
    नमो भारत कॉरिडोर में ग्रीन टेक्नोलॉजी की एंट्री।

    नई दिल्ली| डॉयचे बान इंटरनेशनल ऑपरेशंस (DB IO) की सब्सिडियरी डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने वुर्थ इंडस्ट्रियल सर्विसेज इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसका मकसद नमो भारत कॉरिडोर (namo bharat corridor) देश का पहला सेमी-हाई स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के डिपो-स्तरीय मेंटेनेंस को और बेहतर और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोजेक्ट को नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) बना रहा है। इस साझेदारी के तहत कई आधुनिक और ग्रीन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन अपनाए जाएंगे, जिनसे कचरा कम होगा, सप्लाई चेन बेहतर चलेगी और वर्कप्लेस सेफ्टी बढ़ेगी।

    देश का पहला रेल ऑपरेटर जो...

    खास बात यह है कि दुहाई डिपो में वुर्थ का REFILLO®mat एरोसोल रिफिल सिस्टम लगाया गया है, जिससे डीबी आरआरटीएस (RRTS) भारत का पहला रेल ऑपरेटर बन गया है, जो यह तकनीक इस्तेमाल कर रहा है। यह सिस्टम खतरनाक कचरे और पैकेजिंग सामग्री को कम करने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- '..तो भारत पर और बढ़ सकता है टैरिफ', रूस का नाम लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी ऐसी चेतावनी; जानें क्या कहा?

    इसके अलावा, वुर्थ डीबी आरआरटीएस को ऑटोमेटेड इन्वेंट्री मैनेजमेंट टूल्स, ORSY®mat जैसे स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशंस और बेहतर सप्लाई चेन कोऑर्डिनेशन सिस्टम भी देगा। लॉन्च इवेंट में वुर्थ का "सिस्टम बस" भी दिखाया गया, जिसमें ऑन-साइट प्रोडक्ट डेमो दिए गए।

    भविष्य को स्मार्ट बनाने का प्रयास

    कार्यक्रम में डॉयचे बान ईसीओ ग्रुप और डीबी इंटरनेशनल ऑपरेशंस के सीईओ, निको वार्बानोफ़ ने कहा कि यह सहयोग सिर्फ उपकरणों तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए तैयार, स्मार्ट और सतत सिस्टम बनाने का प्रयास है। यह जर्मन इंजीनियरिंग और भारत के 'मेक इन इंडिया' व स्थिरता लक्ष्यों का मेल है।

    यह भी पढ़ें- Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; पहली बार 124000 डॉलर के पार, तेजी के पीछे क्या कारण? चौंका देगी ये वजह

    कॉरिडोर को हरित बनाएगी साझेदारी

    इवेंट में वुर्थ इंडिया के एमडी राहुल गुप्ता, डीबी आरआरटीएस के सीईओ प्रवीन गोयल, सीओओ माइकल कॉर्टम, सीएमओ अनिल कुमार अग्रवाल समेत दोनों कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह साझेदारी नमो भारत कॉरिडोर को तेज़, हरित और अधिक कुशल परिवहन समाधान का नया मानक बनाने में मदद करेगी।