Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; पहली बार 124000 डॉलर के पार, तेजी के पीछे क्या कारण? चौंका देगी ये वजह
गुरुवार को एशियाई ट्रेडिंग सत्र के दौरान डिजिटल करेंसी ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 124000 डॉलर का आंकड़ा पार किया। अमेरिका में नए कानूनों और शेयर बाजार में आए उछाल ने बिटकॉइन की रिकॉर्ड-तोड़ (Bitcoin hits record high) उड़ान को और बल दिया। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार ने भी कमाल दिखाया जहां SP 500 और टेक-हैवी नैस्डैक इंडेक्स ने नई ऊंचाइयां छुईं जिसका फायदा बिटकॉइन को भी मिला।

नई दिल्ली| बिटकॉइन (Bitcoin Price) ने एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में तहलका मचा दिया। गुरुवार को एशियाई ट्रेडिंग सत्र के दौरान डिजिटल करेंसी ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 1,24,000 डॉलर का आंकड़ा पार किया। अमेरिका में नए कानूनों और शेयर बाजार में आए उछाल ने बिटकॉइन की इस रिकॉर्ड-तोड़ (Bitcoin hits record high) उड़ान को और बल दिया।
शेयर बाजार के मुताबिक, बिटॉकइन ने जुलाई के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया और गुरुवार को कुछ समय के लिए 1,24,500 डॉलर के शिखर को भी छुआ। हालांकि बाद में थोड़ा नीचे भी आ गया। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार ने भी कमाल दिखाया, जहां S&P 500 और टेक-हैवी नैस्डैक इंडेक्स ने नई ऊंचाइयां छुईं, जिसका फायदा बिटकॉइन को भी मिला।
ट्रंप के समर्थन से मिली क्रिप्टो सेक्टर को हवा
पिछले कुछ महीनों से बिटकॉइन की कीमतें आसमान छू रही हैं। और इसका बड़ा कारण है- अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में क्रिप्टो सेक्टर को मिला समर्थन। ट्रंप क्रिप्टो के बड़े समर्थक हैं, और नए नियमों ने बैंकों पर लगी पाबंदियों को हटाया है, जो पहले क्रिप्टो कंपनियों को जोखिम भरा मानकर उनके साथ बिजनेस करने से बचते थे।
"बहुत अच्छे दौर से गुजर रहा क्रिप्टो मार्केट"
एक्सएस डॉट कॉम (XS.com) के सीनियर मार्केट एनालिस्ट समेर हसन बताते हैं कि क्रिप्टो मार्केट अभी बहुत अच्छे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रंप और उनके परिवार की क्रिप्टो सेक्टर में बढ़ती दिलचस्पी और नियमों में ढील से बिटकॉइन को और बूस्ट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- FD vs Gold: निवेश के लिए क्या है सही, किसने 1 लाख के बनाए ₹8 लाख? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ
ट्रंप और मस्क की कंपनियां खरीद रहीं क्रिप्टो
ट्रंप की मीडिया कंपनी और एलन मस्क की टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियां बड़े पैमाने पर बिटकॉइन खरीद रही हैं। इसके अलावा, क्रिप्टो की दुनिया के "व्हेल्स" यानी बड़े-बड़े निवेशक भी इस उछाल में अहम रोल निभा रहे हैं।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरंसी को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।