सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जनाब हैं भारतीय मूल के 'अपरिचित', इन पर हुई डॉलर की बारिश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    भारत में पैदा हुआ और अमेरिका में रहने वाला एक 'रहस्यमय' निवेशक अचानक ही अरबपति बन गया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के आईपीओ के बाजार में आने के बाद उस भारतीय को इतना फायदा हुआ कि वह लोगों की नजर में आ गया। 'मौके पर चौका' लगा कर वह दलाल स्ट्रीट की खबरों में चर्चा का विषय बन गया। इस भारतीय म

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। भारत में पैदा हुआ और अमेरिका में रहने वाला एक 'रहस्यमय' निवेशक अचानक ही अरबपति बन गया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के आईपीओ के बाजार में आने के बाद उस भारतीय को इतना फायदा हुआ कि वह लोगों की नजर में आ गया। 'मौके पर चौका' लगा कर वह दलाल स्ट्रीट की खबरों में चर्चा का विषय बन गया। इस भारतीय मूल के शख्य का नाम है सुहेल रिजवी। अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने रिजवी के बारे में लिखा, 'ये ऐसा ताकतवर ब्रोकर है जो पर्दे के पीछे रह कर काम करना पसंद करता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल हो गया! एक दिन में ही ट्विटर के मालिकों ने कमाए अरबों डॉलर

    रिजवी की कंपनी में करीब 15 फीसदी की हिस्सेदारी है। गुरुवार के कारोबार के बाद कंपनी की नेट वर्थ 3.8 अरब डॉलर पहुंच गई। इससे साफ है कि सबसे बड़ा मुनाफा भी रिजवी को ही हुआ है। 47 वर्षीय रिजवी का नाम अब तक सिकिलॉन वैली में रहस्य है जबकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने तकनीक से जुड़ी कंपनियों ने कई फायदेमंद निवेश और सौदे किए हैं।

    13 से 19 की उम्र वाले युवा फेसबुक से गायब, अब इनसे यूट्यूब पर मिलें!

    दरअसल, खुद को सीक्रेट रखने की चाहत के कारण सुहेल रिजवी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं, इसलिए ही उन्हें 'मिस्टर अनगूगलेबल' या 'मिस्टर अपरिचित' भी कहा जाता है।

    पढ़ें : जल्द आएगा ट्विटर का नया और आकर्षक लुक

    भारत में जन्मे और बाद में अमेरिका जाकर बसने वाले रिजवी की दोस्ती दुनिया के तमाम प्रभावशाली लोगों से हैं, जिनमें वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन से लेकर ब्रूनेई के सुलतान तक शामिल हैं। रिजवी का खुद का ट्विटर अकाउंट प्राइवेट है और उनके प्रोफाइल में मोर की तस्वीर लगी हुई है। करीब 2011 से ही रिजवी ने सिलिकॉन वैली से ट्विटर के शेयर खरीदने शुरू कर दिए थे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें