सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल हो गया! एक दिन में ही ट्विटर के मालिकों ने कमाए अरबों डॉलर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    अमेरिकी शेयर बाजार में सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर की शानदार शुरुआत इसके संस्थापकों के लिए बड़े खजाने की चाबी साबित हुई है। ट्विटर के सहसंस्थापक इवान विलियम्स और जैक डोर्सी की कुल संपत्ति एक ही दिन में एक अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 3.6 अरब डॉलर हो गई।

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। अमेरिकी शेयर बाजार में सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर की शानदार शुरुआत इसके संस्थापकों के लिए बड़े खजाने की चाबी साबित हुई है। ट्विटर के सहसंस्थापक इवान विलियम्स और जैक डोर्सी की कुल संपत्ति एक ही दिन में एक अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 3.6 अरब डॉलर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 से 19 की उम्र वाले युवा फेसबुक से गायब, अब इनसे यूट्यूब पर मिलें!

    न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को कंपनी का आइपीओ लांच होने के बाद इसके शेयरों में 90 फीसद का भारी उछाल दर्ज हुआ। कंपनी ने आइपीओ प्राइज 26 डॉलर प्रति शेयर तय किया था। गुरुवार को कारोबार के अंत में ट्विटर का शेयर 73 फीसद की बढ़त के साथ 44.90 डॉलर पर बंद हुआ।

    ट्विटर पर बिग बी के चहेतों की संख्या 70 लाख के पार पहुंची

    शोध फर्म वैल्थ एक्स के मुताबिक इस तेजी से विलियम्स के पास मौजूद ट्विटर के 5.7 करोड़ शेयरों की कीमत 1.07 अरब डॉलर बढ़ गई। इससे विलियम्स की कुल संपत्ति बढ़कर 2.55 अरब डॉलर हो गई। इसी तरह डोर्सी के पास मौजूद 2.35 करोड़ शेयरों की कीमत 44.3 करोड़ डॉलर बढ़ गई। डोर्सी की कुल संपत्ति बढ़कर 1.05 अरब डॉलर हो गई। कंपनी के सीईओ डिक कोस्टोलो ने भी इस दिन 14.5 करोड़ डॉलर का लाभ कमाया। उनकी संपत्ति बढ़कर 34.5 करोड़ डॉलर हो गई।

    पढ़ें : जल्द आएगा ट्विटर का नया और आकर्षक लुक

    वैल्थ एक्स के प्रेसीडेंट डेविड फ्रेडमैन ने कहा कि ट्विटर की कीमत को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि यह नेटवर्किग साइट लोगों की जरूरत और पसंद बन चुकी है। फेसबुक और ट्विटर दोनों के वैल्यूएशन से साबित हुआ है कि सोशल मीडिया आय अर्जित करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। फेसबुक द्वारा मई 2012 में आइपीओ के जरिये 16 अरब डॉलर जुटाए जाने के बाद ट्विटर का आइपीओ सबसे प्रतीक्षित इश्यू रहा है। ट्विटर ने अपनी स्थापना से अब तक के सात साल के कारोबार में कभी मुनाफा नहीं कमाया है। इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 23 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें