ट्विटर पर बिग बी के चहेतों की संख्या 70 लाख के पार पहुंची
मुंबई। सोशल नेटवर्किंग मंच पर सबसे ज्यादा सक्रिय बॉलीवुड के सितारों में से महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर चहेतों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। इसके लिए उन्होंने अपने प्रशसंकों को शुक्रिया कहा है। 71 वर्षीय अमिताभ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को धन्यवाद। मुझे चाहने वाले 70 लाख से अधिक

मुंबई। सोशल नेटवर्किंग मंच पर सबसे ज्यादा सक्रिय बॉलीवुड के सितारों में से महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर चहेतों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। इसके लिए उन्होंने अपने प्रशसंकों को शुक्रिया कहा है।
पढ़ें: शाहरुख और रणबीर के साथ मनाई बिग बी ने दिवाली
71 वर्षीय अमिताभ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को धन्यवाद। मुझे चाहने वाले 70 लाख से अधिक हो गए हैं।' बिग बी ने अब तक 26 हजार 856 ट्वीट पोस्ट किए और 840 लोगों को फालो किया। वह इस मंच का प्रयोग अपने प्रशंसकों को अपनी दिनचर्या, विशेष अवसरों पर बधाई देने और गहन विचारों के साथ साथ खास मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए करते हैं। इसके पहले मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में मेगास्टार ने गजल एलबम 'डेस्टिनी' को लांच किया जिसमें गायक अनूप जलोटा, तलत अजीज, पंकज उधास और सुमीत टप्पू की गजलें हैं। इस मौके पर अमिताभ ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अच्छी तरह गा नहीं सकता हूं और कभी सीखा भी नहीं। जब लोग गाने को कहते हैं तो गा लेता हूं। आधुनिक तकनीक की वजह से किसी धुन पर गाया जा सकता है। उसी की बदौलत मैंने भी गाया है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।