सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 से 19 की उम्र वाले युवा फेसबुक से गायब, अब इनसे यूट्यूब पर मिलें!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    सोशल मीडिया क्षेत्र में फेसबुक के इस्तेमाल और उसके वर्चस्व को आज हर व्यक्ति जानता है। जितनी तेजी से फेसबुक ने कामयाबी हासिल की है, उतना पॉपुलर शायद कोई नहीं हुआ। इसके बावजूद 'टीन' (13 से 1

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र में फेसबुक के इस्तेमाल और उसके वर्चस्व को आज हर व्यक्ति जानता है। जितनी तेजी से फेसबुक ने कामयाबी हासिल की है, उतना पॉपुलर शायद कोई नहीं हुआ। इसके बावजूद 'टीन' (13 से 19 साल की उम्र) यानी युवाओं की संख्या फेसबुक पर लगातार घट रही है। ट्विटर और फेसबुक दोनों पर युवा कम दिखाई देते हैं। अब अगर ये फेसबुक और ट्विटर पर नहीं हैं तो सारे 'टीनएज' युवा गए कहां। उन्हें युट्यूब पर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : नीतीश के फर्जी फेसबुक एकाउंट से मोदी पर वार

    फेसबुक के सीएफओ डेविड एबर्समैन ने कहा कि टीनएज मार्केट सेगमेंट में उनका डेली यूसेज घटता जा रहा है। इस घोषणा के बाद ही निवेशकों के बीच घबराहट पैदा हुई और कंपनी के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

    पढ़ें : सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर का आइपीओ लांच

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवाओं द्वारा फेसबुक का इस्तेमाल साल 2013 के दौरान घटकर 23 फीसद रहा, जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 44 फीसद था। रिपोर्ट के मुताबिक, यंग कंज्यूमर की खर्च करने वाली गतिविधियों की वजह से अकेले अमेरिका में इंटरनेट शॉपिंग मार्केट 200 अरब डॉलर से ज्यादा पर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए निवेशकों और कंपनियों की रुचि बढ़ रही है। पिछले एक साल से यंग कंज्यूमर को लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मुकाबला करने में भी फेसबुक को कड़ी चुनौती मिल रही है। इसी का नतीजा था कि कुछ हफ्ते पहले फेसबुक ने टीन युवाओं को फेसबुक का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी।

    पढ़ें : फेसबुक पर की दोस्ती, लूटी अस्मत

    लेकिन सवाल यह है कि जो युवा सबसे ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करते थे वो गए कहां। जवाब में यूट्यूब का नाम सामने आता है। एक रिसर्च कंपनी ने यही सवाल युवाओं से पूछा। जबाव में अधिकांश युवाओं ने कहा कि सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट यूट्यूब है। कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक, 50 फीसद युवाओं ने कहा कि उनकी पसंदीदा साइट यूट्यूब है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें