Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Fund: लार्ज कैप फंड में निवेश करने का बना रहे प्लान, तगड़े मुनाफे के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 08:30 PM (IST)

    Mutual Fund लार्ज कैप फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प माना जाता है जो शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन जोखिम का खतरा मोल नहीं लेना चाहते। लार्ज कैप फंड में एक निवेशक के लिए जोखिम कम या न के बराबर होता है। जानकार इक्विटी म्यूचुअल फंड में लार्ज-कैप में निवेश करने को ही एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देखते हैं।

    Hero Image
    लार्ज कैप फंड में निवेश करने का बना रहे प्लान, तगड़े मुनाफे के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लार्ज कैप फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि, यह फंड स्मॉल और मिड कैप फंड की तुलना में ज्यादा स्थिर होते हैं। जोखिम की संभावना कम होती है, क्योंकि लार्ज कैप फंड में निवेश करने का मतलब बड़ी कंपनियों में निवेश करना होता है। किन्हीं खास परिस्थितियों जैसे मंदी में निवेशकों को लार्ज कैप फंड में निवेश करने की सलाह दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लार्ज कैप फंड किन निवेशकों के लिए सही

    दरअसल, लार्ज कैप फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प माना जाता है जो शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन जोखिम का खतरा मोल नहीं लेना चाहते।

    लार्ज कैप फंड में एक निवेशक के लिए जोखिम कम या न के बराबर होता है। जानकार इक्विटी म्यूचुअल फंड में लार्ज-कैप में निवेश करने को ही एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देखते हैं।

    लार्ज कैप फंड में कितने समय के लिए निवेश सही

    दरअसल, लार्ज कैप फंड में लंबे समय के लिए ही निवेश किया जाता है। ऐसे में निवेशकों को इन स्कीम में कम से कम 5 साल की अवधि तक निवेश को सही माना जाता है। कम समय में निवेश से जुडे़ जोखिम का खतरा ज्यादा होता है। वहीं अगर निवेशक लंबी अवधी की स्कीम को चुनता है तो नुकसान का खतरा कम हो जाता है।

    एक साथ पैसा लगाना कितना सही

    म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश करने की सलाह जानकारों से मिलती है। एक साथ पैसा निवेश करने के बजाय एसआईपी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हर महीने एक निश्चित राशी के साथ जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

    इनडेक्स फंड से कर सकते हैं शुरुआत

    इंडेक्स फंड बहुत कम एक्पेन्स रेशो के साथ चार्ज करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये फंडस बेन्चमार्क इंडेक्स की नकल करते हैं। हालांकि, दोनों ही फंडस की परफोर्मेंस में किसी तरह का कोई अंतर नहीं होता है। इंडेक्स फंड में निवेश करने से पहले निवेशक एक ऐसे फंड हाउस को चुन सकता है जिसका ट्रैकिंग एरर और एक्सपेन्स रेशो कम हो।