Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹10 से ₹1150 के पार पहुंची कीमत, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर एक साथ दे रही कंपनी; 1 शेयर हो जाएंगे 18

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी बेस्ड ट्रेडिंग कंपनी Algoquant Fintech Ltd ने पिछले पांच सालों में 10927 फीसदी का रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा एकसाथ देने जा रही है। इस खबर को सुनने के बाद निवेशक इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं।

    Hero Image
    स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर एक साथ दे रही कंपनी; 1 शेयर हो जाएंगे 18

    नई दिल्लई। एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। 3 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 8 बोनस शेयर देने का फैसला किया और साथ ही साथ स्टॉक स्प्लिट किए जाने की भी घोषणा की है। हालांकि, अभी यह इन दोनों फैसलों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है। इस शेयर का प्रदर्शन दमदार रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jio BlackRock: अंबानी की म्यूचुअल फंड कंपनी ने NFO के जरिए जुटाए 17800 करोड़ रुपये, 30 जून को हुआ था लॉन्च

    बीते 5 सालों की बात करें तो इसने 10927 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर  आपके पास Algoquant Fintech Ltd का शेयर है तो इसका फायदा आपको भी मिलने वाला है। अभी कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।

    स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर एक साथ

    कंपनी एक साथ स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का तोहफा एक साथ देने जा रही है। एक स्टॉक दो हिस्सों में स्प्लिट होगा। और एक शेयर पर 8 शेयर का बोनस शेयर दिया जाएगा। यानी एक शेयर 18 शेयर बन जाएगा। अगर आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर हैं तो वह 1800 हो जाएंगे। यानी एक झटके में 18 गुना का मुनाफा।

    असली मल्टीबैगर साबित हुआ Algoquant Fintech Ltd का शेयर

    एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड के शेयर असल में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। 16 जुलाई 2020 को कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 10.64 रुपये थी। और इसकी कीमत 1150 रुपये के पार जा चुकी है। सोमवार 7 जुलाई 2025 को इसके शेयर 1172 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी 5 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

    अभी नहीं आई है रिकॉर्ड डेट

    कंपनी की ओर से अभी इसकी रिकॉर्ड डेट नहीं घोषित की गई है। अभी स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी भी मिलना बाकी है। ऐसे में निवेशकों के पास अभी भी इसे खरीदने का मौका है। क्योंकि इन दो कॉर्पोरेट एक्शन से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज ही इसके शेयर 3 फीसदी तक भाग चुके हैं। एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी बेस्ड ट्रेडिंग कंपनी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) 

     

    comedy show banner
    comedy show banner