Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio BlackRock: अंबानी की म्यूचुअल फंड कंपनी ने NFO के जरिए जुटाए 17800 करोड़ रुपये, 30 जून को हुआ था लॉन्च

    जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट (Jio BlackRock NFO) ने 7 जुलाई को जानकारी दी कि उसने अपने डेब्यू NFO 17800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का एनएफओ 2 जून तक खुला था। इस एनएफओ में 67000 रिटेल निवेशकों ने भाग लिया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने मिलकर जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट शुरू किया है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    अंबानी की म्यूचुअल फंड कंपनी ने NFO के जरिए जुटाए 17800 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की म्यूचुअल फंड कंपनी जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट (Jio BlackRock NFO) ने NFO के जरिए 17,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी  तीन कैश या डेट म्यूचुअल फंड योजनाओं  जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड के जरिए फंड जुटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के इस बिजनेस में घुसते ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी तेजी देखी गई। 20 जून के बाद ही Jio Financial Services Ltd के शेयर भाग रहे हैं।

    सोमवार 7 जुलाई, 2025 को घोषणा की कि उसने 3 शॉर्ट-ड्यूरेशन डेट स्कीमों में अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) के जरिए ₹17,800 करोड़ जुटाए हैं। मई 2025 में विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद से यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट लॉन्च है।

    टॉप 15 एसेट कंपनियों में हुई एंट्री

    इन फंडों का उद्देश्य शॉर्ट टर्म कैश मैनेजमेंट, लिक्विडिटी और लो वोलाटाइल रिटर्न के लिए समाधान प्रदान करके निवेशकों की व्यापक आवश्यकताओं को पूरा करना है। 30 जून को ओपन हुआ यह NFO 2 जून को बंद हुआ था। इसमें 90 इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भाग लिया, जबकि 67,000 रिटेल निवेशकों ने भाग लिया था।

    इस एनएफओ की सफलता के साथ, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट पहले ही के Debt Assets Under Management के आधार पर भारत की टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल हो चुकी है।

    क्या बोले Jio BlackRock Asset Management के CEO?

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने मिलकर Jio BlackRock Asset Management की शुरुआत की है। दोनों कंपनियों पार्टनरशिप का लक्ष्य भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करना निवेशकों के लिए निवेश को सुलभ, किफायती और तकनीक-सक्षम बनाना है।

    यह भी पढ़ें- इस स्मॉल कैप कंपनी को मिला रडार और एवियोनिक्स बनाने का लाइसेंस, ₹300 से कम में मिल रहा शेयर; टूट पड़े निवेशक

    जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिड स्वामीनाथन ने कहा, "संस्थागत और रिटने निवेशकों से हमारे पहले NFO को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के  निवेश दर्शन, जोखिम प्रबंधन क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण का एक शक्तिशाली समर्थन है। यह हमारी यात्रा की एक मजबूत शुरुआत है।"