Morgan Stanley: अगली मौद्रिक नीति में 50 आधार अंक ब्याज दर बढ़ा सकता है आरबीआई, महंगाई बढ़ने का अनुमान
Morgan Stanley Repo Rate Expectation मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि महंगाई बढ़ने के कारण आरबीआई एक बाद फिर से ब्याज दर बढ़ा सकता है। यह बढ़ोतरी 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत तक की हो सकती है।

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी ग्लोबल इंवेस्टमेंट और फाइनेंशियल फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण दुनिया के केंद्रीय बैंकों का ब्याज दर बढ़ाने को लेकर रुख तेजी का रहने वाला है। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ब्याज दर बढ़ाने पर कहा कि भारत का केंद्रीय बैंक आने वाली मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में 50 आधार अंक या फिर 0.5 प्रतिशत का इजाफा कर सकता है।
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 'पहले हम आशा कर रहे थे कि ब्याज दरों में 35 आधार अंक या 0.35 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है, लेकिन महंगाई के उच्च स्तर पर रहने के कारण ब्याज दरों में की जा रही बढ़ोतरी जारी रहेगी। अब हमारा मानना है कि आरबीआई ब्याज दर को 50 आधार अंक से बढ़ा सकता है। आने वाले समय में हमें रेपो रेट 6.5 प्रतिशत तक दिख सकती है।'

बढ़ सकता है रेपो रेट
ब्याज दरों की समीक्षा के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee -MPC) की बैठक इस महीने के अंत में 28-30 सितंबर को होने वाली है। इसमें ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
आरबीआई ने तीन बार किया ब्याज दर में इजाफा
बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई पिछले चार महीनों में तीन बार रेपो रेट में 1.4 प्रतिशत का इजाफा कर चुका है। अब रेपो रेट बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो गई है। यह मई में 4 प्रतिशत थी।

महंगाई बढ़ने का अनुमान
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जनवरी 2022 से (अप्रैल 2022 को छोड़कर) महंगाई 6 प्रतिशत से 7 प्रतिशत की रेंज में बनी हुई है। हमारा मानना है कि सितंबर में महंगाई 7.1-7.4 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।