Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OYO: वित्त वर्ष23 की पहली तिमाही में पॉजिटिव हुआ ओयो का EBITDA, सेबी को दी ये अहम जानकारी

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 01:40 PM (IST)

    OYO ने कहा है कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सकारात्मक हो गया है। यह ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) की बढ़त के कारण हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सात करोड़ रुपये रहा है।

    Hero Image
    Oyo EBITDA turns positive in the first quarter of FY23

    नई दिल्ली, एजेंसी। हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक कंपनी ओयो ने सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India - SEBI) के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट में एक बदलाव फाइल किया। कंपनी की ओर से नए दस्तावेज जमा करने को आईपीओ की योजना से जोड़कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से अपडेट की नई जानकरी से निवेशकों को वित्त स्थिति और कारोबार के बारे में अधिक जानकरी मिलेगी।

    कंपनी का नुकसान हुआ कम

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बिक्री में बढ़त और नुकसान में कमी आई है। कंपनी का नुकसान मार्च 2022 तक गिरकर 1,890 करोड़ पर आ गया है। वित्त वर्ष20 में जहां उनका प्रॉफिट मार्जिन 9.7 प्रतिशत था, वह अब बढ़कर वित्त वर्ष21 में 33.2 तक पहुंच गया है। इस दौरान EBITDA नुकसान में भी 79 फीसदी की गिरावट हुई है।

    कंपनी ने आगे कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सकारात्मक हो गया है। यह ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) की बढ़त के कारण हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी को EBITDA सात करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन में भी बढ़कर 0.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जोकि 2021 में -44 प्रतिशत और -9.9 प्रतिशत था।

    बुकिंग में बड़ा इजाफा

    कंपनी की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में ग्रॉस बुकिंग वैल्यू प्रति होटल में 47 फीसदी का उछाल आया है और यह 3.25 लाख पर पहुंच गई है।

    कंपनी को मुनाफे में लाने की तैयारी

    समाचार एजेंसी एएनआई को कंपनी से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस तिमाही में हमारे EBITDA का सकारात्मक होना यह दिखता है कि भविष्य में भी कंपनी का EBITDA सकारात्मक रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि ओयो की लगातार बढ़ रही आय के चलते सकारात्मक फ्री कैश फ्लो भी इस वित्त वर्ष के अंत तक ग्रोथ दिखा सकता है।

    ओयो का कारोबार

    ओयो हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर की बड़ी कंपनी है। कंपनी की भारत और दक्षिण एशिया में मजबूत पकड़ मानी जाती है। कंपनी का कारोबार 35 देशों में फैला हुआ है।

    ये भी पढ़ें-

    Gautam Adani की फंडिंग से अंबुजा सीमेंट की बल्ले-बल्ले, शेयरों के दाम में जबरदस्त तेजी

    Mutual Fund: क्या गिरते हुए बाजार में SIP जारी रखने हो सकता है बड़ा फायदा? जानें पूरी डिटेल