Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Fund: क्या गिरते हुए बाजार में SIP जारी रखने हो सकता है बड़ा फायदा? जानें पूरी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 08:58 AM (IST)

    Mutual Fund बाजार के जानकारों का मानना है कि एसआईपी के जरिए निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से हमेशा धीरे- धीरे एक निश्चित राशि को निवेश करते रहना चाहिए। इससे उन्हें बाजार के सभी उतार- चढ़ाव का फायदा मिलता है।

    Hero Image
    Advantage to continue SIP in a falling market

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नए निवेशकों के लिए जब भी शेयर बाजार में निवेश की बात आती है तो जानकर सलाह देते हैं कि उन्हें एसआईपी (SIP) के जरिए अपनी निवेश यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए। एसआईपी एक ऐसा फाइनेंशियल इंस्टूरमेंट है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से लंबी अवधि में एक बड़ा फंड जमा कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में गिरावट के दौरान देखा गया है कि कई निवेशक अपनी एसआईपी रोक देते हैं और सोचते हैं कि जैसे बाजार में फिर से बढ़त शुरू हो जाएगी, फिर वे दोबारा इस राशि को निवेश करेंगे। ऐसे में वे गिरावट में निवेश करने का एक बड़ा मौका छोड़ देते हैं।

    निवेश के अनुशासन जरूरी

    निवेश में किसी भी निवेशक का व्यवहार उतना ही जरूरी होता है, जितना उसकी ओर से सही शेयर और म्यूचुअल फंड को चुनना। जब भी बाजार में तेजी होती है तो हर निवेशक लगता है कि सब उसके हिसाब से हो रहा है और उसे निवेशित रहना चाहिए। लेकिन ऐसा ही अनुशासन गिरते हुए बाजार में जरूरी होता है और यह हमारे रिटर्न को बढ़ाने में मदद करता है।

    SIP जारी रखने के फायदे

    अब इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं। अगर आप यूटीआई निफ्टी इंडेक्स फंड में जनवरी 2019 से अगस्त 2022 तक लगातार 5000 रुपये की मासिक एसआईपी करते, तो आपने अब तक 2.20 लाख रुपये का निवेश किया होता और यह रकम बढ़कर 3.04 रुपये हो गई होती। इस तरह आपको 18.25 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होता।

    वहीं, बाजार की गिरावट के दौरान अगर आपने अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक के लिए एसआईपी बंद कर दी होती, तो अपने अब तक 1.90 हजार रुपये का निवेश किया होता और यह रकम बढ़कर 2.51 लाख रुपये हो चुकी होती। इस दौरान आपको 15.98 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होता।

    अगर आपने अपनी एसआईपी अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक के लिए रोक दी होती, तो अपने इस दौरान कुल 1.60 लाख रुपये का निवेश किया होता और आपकी रकम 2.11 लाख रुपये हो गई होती। इसमें आपको 15.66 फीसदी का रिटर्न मिल गया होता। इस कैलकुलेशन माना गया है कि निवेश हर महीने की 10 तारीख को एसआईपी देता है। इसमें अपने देखा कि एसआईपी जारी रखने वाले निवेशक को अन्य निवेशकों की तुलना में अधिक लाभ हुआ है।

    ये भी पढ़ें- 

    क्या है National Logistics Policy? जिससे मिलेगी आत्मनिर्भर भारत को रफ्तार

    Direct Tax Collection में भारी उछाल, 30 प्रतिशत बढ़कर 8.3 लाख करोड़ के पार पहुंचा