खुलते ही इस आईपीओ के GMP में उछाल, हर शेयर पर दिखा रहा 36 रुपये का फायदा, जानिए इस इश्यू की डिटेल
Monolithisch India IPO 12 जून से 16 जून तक खुला रहेगा। इस आईपीओ खुलने के बाद कंपनी के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपन ...और पढ़ें

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कमजोरी के साथ हो रहे कारोबार के बीच आज से एक नया आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खास बात है कि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयरों के जीएमपी में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। Monolithisch India का पब्लिक इश्यू 12 जून से 16 जून तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
इस पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 57.36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है। आइये आपको बताते हैं इस आईपीओ का प्राइस बैंड,लॉट साइज और न्यूनतम निवेश क्या होगा।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Monolithisch India ने आईपीओ के लिए 135-143 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। एक लॉट में न्यूनतम 1000 शेयर होंगे। निवेशक न्यूनतम 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर मिलेंगे 7 रुपये, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी देने जा रही डिविडेंड, आज आखिरी मौका
रिटेल निवेशकों को Monolithisch India के आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 1,43,000 रुपये (हायर प्राइस बैंड पर) का निवेश करना होगा।
क्या है GMP
आज आईपीओ खुलने के बाद Monolithisch India के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के हर शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 36 रुपये है। इसका मतलब है कि प्रति शेयर पर 36 रुपये का फायदा हो सकता है। ऐसे में आईपीओ की लिस्टिंग पर 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।